आईपीएल का पूरा सीज़न किंग्स-XI पंजाब के बेंच पर बैठने के बाद दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ श्रदुल ठाकुर को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए जब टीम इंडिया की टेस्ट टीम में चुना गया, तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन श्रदुल ठाकुर की ये ख़ुशी घर वाले वैसे नहीं मना पाए, जिसकी उम्मीद रही होगी। दरअसल, वेस्टइंडीज़ के दौरे पर जाने वाली टीम चुने जाने के कुछ ही दिन पहले इस तेज़ गेंदबाज़ के घर में एक हादसा हुआ था जिसमें श्रदुल ठाकुर के मामा जी का देहांत हो गया था। यही वजह है कि राष्ट्रीय टीम में चयन की ख़ुशी इस परिवार में थोड़ी फ़ीकी पड़ गई। हालांकि श्रदुल ये भी मानते हैं कि उनके चयन ने कुछ हद तक इस ग़म को कम करने का भी काम किया है, और जो परिवार मायूस था उसके चेहरे पर चयन की ख़बर ने ख़ुशियां लौटा दी हैं। 24 वर्षीय इस तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, "टीम इंडिया में मेरे चयन के बाद घर पर अब सभी ख़ुश हैं, लेकिन बस दो हफ़्ते पहले हुए हादसे में मेरी माता जी के भाई यानी मेरे मामा जी के देहांत के बाद बहुत ज़्यादा ख़ुशी नहीं मन रही।" श्रदुल ने रणजी के इस सीज़न में शानदार गेंदबाज़ी की थी और फ़ाइनल मुक़ाबले में अपनी घातक गेंदबाज़ी के दम पर मुंबई को चैंपियन बनाने में इस तेज़ गेंदबाज़ का अहम योगदान था, जिसकी बदौलत ही श्रदुल ठाकुर को टीम इंडिया में जगह मिली है। श्रदुल का ध्यान फ़िलहाल पूरी तरह से टीम इंडिया के लिए अपना बेस्ट देने पर है उन्हें इस बात की कोई फ़िक्र नहीं कि कैरेबियन पिचें उन्हें मदद देंगी या नहीं। इस युवा तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, "मुझे वेस्टइंडीज़ की पिचों की कोई समझ नहीं है, जब मैं वहां जाउंगा तो उसी हिसाब से अपने आपको ढालूंगा। अपने सीनियर खिलाड़ियों से बात करूंगा और जमकर प्रैक्टिस करूंगा ताकि जल्द से जल्द अपने आपको वहां के हालातों में ढाल सकूं।" श्रदुल ठाकुर के लिए वेस्टइंडीज़ का दौरा काफ़ी अहम रहेगा और ये अनुभव उनके करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।