टी20 क्रिकेट की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 2005 में ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड के मैच के साथ हुई थी। भारतीय टीम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था, जिसमें वीरेंदर सहवाग ने कप्तानी की थी।
इसके बाद भारत ने अपना दूसरा मुकाबला सीधा 2007 टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। भारत ने इसी वर्ल्ड कप को फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त देकर जीता था। भारत के लिए अभी तक 85 खिलाड़ी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
हालांकि आपको जानके काफी हैरानी होगी कि कई दिग्गज खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप के जरिए ही अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की है। अभी तक 2007, 2009, 2010, 2012, 2014 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप हुए हैं। 2012 और 2016 को छोड़ दिया जाए, तो हर टी20 वर्ल्ड कप में किसी न किसी भारतीय खिलाड़ी ने अपने टी20 करियर की शुरुआत की।
इस आर्टिकल में हम उन्हीं खिलाड़ियों के ऊपर नजर डालेंगे, जिन्होंने वर्ल्ड कप के जरिए टी20 वर्ल्ड कप के जरिए अपना डेब्यू किया:
1- गौतम गंभीर (मैच रद्द) vs स्कॉटलैंड (2007 टी20 वर्ल्ड कप)
2- युवराज सिंह (मैच रद्द) vs स्कॉटलैंड (2007 टी20 वर्ल्ड कप)
3- रॉबिन उथप्पा (मैच रद्द) vs स्कॉटलैंड (2007 टी20 वर्ल्ड कप)
4- आरपी सिंह (मैच रद्द) vs स्कॉटलैंड (2007 टी20 वर्ल्ड कप)
5- रोहित शर्मा (बल्लेबाजी नहीं आई) vs इंग्लैंड (2007 टी20 वर्ल्ड कप)
6- जोगिंदर शर्मा (4 ओवरों में 57 रन और कोई विकेट नहीं) vs इंग्लैंड (2007 टी20 वर्ल्ड कप)
7- यूसुफ पठान (8 गेंदों में 15 रन) vs पाकिस्तान (2007 टी20 वर्ल्ड कप)
8- प्रज्ञान ओझा (4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट) vs बांग्लादेश (2009 टी20 वर्ल्ड कप), प्लेयर ऑफ द मैच
9- मुरली विजय (46 गेंदों में 48 रन) vs अफगानिस्तान (2010 टी20 वर्ल्ड कप)
10- पीयूष चावला (3 ओवरों में 27 रन देकर एक विकेट) vs दक्षिण अफ्रीका (2010 टी20 वर्ल्ड कप)
11- विनय कुमार (4 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट) vs श्रीलंका (2010 टी20 वर्ल्ड कप)
12- मोहम्मद शमी (4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट) vs पाकिस्तान (2014 टी20 वर्ल्ड कप)
13- मोहित शर्मा (2 ओवर में 11 रन देकर एक विकेट) vs ऑस्ट्रेलिया (2014 टी20 वर्ल्ड कप)