श्रीलंका को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की आई प्रतिक्रियाएं, इंस्टाग्राम पर साझा किये पोस्ट 

टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में श्रीलंका का किया क्लीन स्वीप
टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में श्रीलंका का किया क्लीन स्वीप

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बीते दिन (15 जनवरी) तिरुवनंतपुरम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने मेहमान टीम को 317 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शुभमन गिल (Shubhman Gill) और विराट कोहली (Virat Kohli) के शतकों की मदद से 390/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 22 ओवर में 73 रनों पर सिमट गई।

Ad

सीरीज में इस शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट करते हुए तस्वीरें साझा की जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

आइए नजर डालते हैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा साझा किये गए खास इंस्टाग्राम पोस्ट पर:

विराट कोहली का प्रदर्शन सीरीज में बेहद शानदार रहा। उन्होंने तीन मैचों में 141.50 की गजब की औसत से 283 रन बनाये जिसमें दो शतकीय पारियां शामिल रहीं। इस उम्दा प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के ख़िताब से भी नवाजा गया। सीरीज खत्म होने के बाद कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया। तस्वीरों को शेयर करते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,

विजयी सीरीज जीत।
Ad

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के बाद इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। रोहित द्वारा साझा किये गए इस पोस्ट में सीरीज के दौरान की कुछ चुनिंदा तस्वीरें देखने को मिली हैं। वहीं अगर सीरीज में उनके प्रदर्शन की बात करें तो रोहित ने तीन मैचों में 47.33 की औसत से 142 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी आई।

Ad

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन वनडे सीरीज में उतना अच्छा नहीं रहा। पांड्या को दो मुकाबले खेलने को मिले, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाये और गेंदबाजी करते हुए एक सफलता हासिल की। श्रृंखला खत्म होने के बाद इस ऑलराउंडर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की, जिसमें टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ जश्न मनाती नजर आ रही है।

पांड्या की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
पांड्या की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सीरीज खत्म होने बाद इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने सीरीज के दौरान की कुछ शानदार तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

Ad
क्लीन स्वीप।
Ad

टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी सीरीज में प्रदर्शन लाजवाब रहा। सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बल्लेबाज सिराज रहे। उन्होंने तीन मैचों में 9 विकेट अपने नाम किये। सीरीज के खत्म होने के बाद दाएं हाथ के गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

मैदान पर एक अच्छा दिन और आज शुभमन गिल और विराट कोहली भैया को बल्लेबाजी करते देखना शानदार था। आपको शतकों के लिए बधाई और टीम की सबसे बड़ी जीत में योगदान करने का अवसर देने के लिए ईश्वर का धन्यवाद।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications