"बांग्लादेश से मिली हार को भूलकर व्यक्तिगत उपलब्धियों पर फोकस ना करें", भारतीय खिलाड़ियों पर भड़के गौतम गंभीर

विराट कोहली और गौतम गंभीर - भारतीय क्रिकेट टीम
विराट कोहली और गौतम गंभीर - भारतीय क्रिकेट टीम

भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ियों से अपने व्यक्तिगत उपलब्धियों पर ध्यान ना देने और पिछले महीने बांग्लादेश से वनडे सीरीज में मिली हार को ध्यान में रखने का अनुरोध किया है।

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले महीने बांग्लादेश दौरे पर गई हुई थी, जहां उन्हें 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम पहले दो मैच हार गई थी, लेकिन तीसरे मैच में इशान किशन के दोहरे शतक और विराट कोहली के शतक की मदद से एक बड़ी जीत हासिल की थी।

गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप की तैयारी को ध्यान में रखते हुए सलाह दी है कि खिलाड़ियों को अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड की चिंता छोड़ कर टीम के प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए।

गौतम गंभीर ने कहा,

हमें यह भूलना नहीं चाहिए कि भारत बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पिछले वनडे सीरीज हारा है। हम इसके बारे में भूल चुके हैं। हां, व्यक्तिगत प्रतिभा महत्वपूर्ण है और व्यक्तिगत शतक महत्वपूर्ण हैं। जब आपके 50 शतक या 100 शतक बनाने के रिकॉर्ड की बात आती है तो यह बहुत अच्छा लगता है, लेकिन बांग्लादेश में जो हुआ उसे आपको कभी नहीं भूलना चाहिए। क्योंकि यह एक बहुत बड़ी सीख बनने जा रही है।

श्रीलंका के खिलाफ भारत ने पहले दो वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है और अभी तीसरा मैच खेला जाना बाकी है। इस सीरीज के पहले मैच में भी विराट कोहली ने एक शानदार शतक जड़ा था, जिसकी मदद से टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई थी। हालांकि, कोलकाता में खेले गए दूसरे मैच में कोहली सिर्फ 4 रन ही बना पाए थे।

गंभीर ने कहा,

इंडिया की फुल स्ट्रेंथ वाली टीम बांग्लादेश में बांग्लादेश से वनडे सीरीज हार गई। मुझे लगता है कि हमें सिर्फ इस सीरीज पर फोकस करने के बजाय वहां से आगे बढ़ना चाहिए। पहले जो हुआ है, उसे बिल्कुल भी भूलना नहीं चाहिए।

Quick Links