Indian Players Send off to Rahul Dravid : भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत ली है। बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में हेड कोच राहुल द्रविड़ का काफी बड़ा योगदान रहा, जिनका टीम के कोच के तौर पर ये आखिरी मुकाबला था। इसी वजह से भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें हवा में उछालकर इस जीत को सेलिब्रेट किया और उनको जबरदस्त विदाई दी।
हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अब समाप्त हो गया है। उनका कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक ही था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर उनका आखिरी मैच था। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार मिली थी लेकिन टीम ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया।
राहुल द्रविड़ को प्लेयर्स ने हवा में उछाला
राहुल द्रविड़ को एक कोच के तौर पर शानदार विदाई मिली। सभी खिलाड़ियों ने मिलकर उनको हवा में उछाला और इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ को 2007 में वेस्टइंडीज में ही अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप के पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा था। हालांकि 17 साल बाद उसी धरती पर कोच के तौर पर उन्होंने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया। राहुल द्रविड़ उस इंडियन टीम का भी हिस्सा थे जो सौरव गांगुली की कप्तानी में 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि एक खिलाड़ी के तौर पर कभी भी राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत सके थे लेकिन कोच के तौर पर उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया।
अब इंडियन टीम के हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ के शानदार कार्यकाल का समापन हो गया है। राहुल द्रविड़ के अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। इस तरह तीन दिग्गजों की एक साथ भारत की टी20 टीम से विदाई हुई है, जिसकी भरपाई करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।