#4. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, 2010:
आईपीएल 2010 के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली मुम्बई इंडियंस को 22 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए जिसमें सुरेश रैना ने 35 गेंदों पर 65 रनों की शानदार पारी खेली थी। जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और 22 रनों से यह मुकाबला हार गई। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 48 रन और किरोन पोलार्ड ने 10 गेंदों पर 29 रन बनाए थे।
#3. कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2012:
आईपीएल 2012 में गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर पहली बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 190 रन बनाए। इस मैच में सुरेश रैना ने 38 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेली थी। जवाब में उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से मनविंदर बिस्ला ने 89 रनों और जैक्स कैलिस ने 69 रनों की शानदार पारी खेली। अंतिम ओवर में मनोज तिवारी ने चौका लगाकर कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत दिलाई थी।