#2. कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, 2014:
आईपीएल 2014 के फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने वीरेंदर सहवाग की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन पंजाब टीम को 3 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋद्धिमान साहा की शतकीय और मनन वोहरा की अर्धशतकीय पारी की सहायता से 199 रन बनाए। जवाब में उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन मध्यक्रम बल्लेबाज मनीष पांडे ने 94 रन की अच्छी पारी खेली। इनके अलावा पीयूष चावला ने अंत समय में 5 गेंदों पर 13 रन की शानदार पारी खेली और 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत दिलाई।
#1. मुंबई इंडियंस बनाम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, 2017:
आईपीएल 2017 के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस टीम ने स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को 1 रन से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 128 रन बना पाई जिसमें क्रुणाल पांड्या ने 47 रनों की अच्छी पारी खेली थी। जवाब में उतरी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 17 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को खो दिया। सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 51 रन और स्टीव स्मिथ ने 44 रन बनाए। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। अंतिम गेंद पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को जीत के लिए 3 रनों की आवश्यकता थी। डेनियल क्रिश्चियन ने अंतिम गेंद पर लेग साइड में शॉट खेला जहां पर फील्डर जगदीश सुचित खड़े थे और उन्होंने गेंद को पकड़कर विकेटकीपर पार्थिव पटेल से थोड़ा दूर फेंका लेकिन पार्थिव पटेल ने गेंद को पकड़कर जबरदस्त तरीके से थ्रो करके बल्लेबाज को आउट किया और मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई।