इस साल कई भारतीय खिलाड़ियों ने शादी की। खासकर क्रिकेट प्लेयर इस मामले में सबसे आगे रहे। आइए जानते हैं इस साल कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ी शादी के बंधन में बंधे। वरुण एरोन वेड्स रागिनी भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने इस साल अपनाी बचपन की दोस्त रागिनी से शादी की। 1 फरवरी को जमशेदपुर के कोर्ट में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इसके बाद चर्च में शादी की बाकी की रस्में पूरी की गईं। दोनों ने बचपन में एक साथ लोयोला स्कूल से पढ़ाई की थी।
इरफान पठान वेड्स सफा बेग भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने जेद्दा की रहने वाली सफा बेग से निकाह किया। इस साल 4 फरवरी को इरफान ने मक्का में एक सादे समारोह में शादी कर ली। सफा भारत की ही हैं और एक पीआर फर्म में एक एग्जीक्यूटिव एडिटर हैं। गल्फ की कई मशहूर फैशन मैगजीनों में उनकी फोटो छप चुकी है। पठान और जेद्दा की मुलाकात 2 साल पहले दुबई में हुई थी। रॉबिन उथप्पा वेड्स शीतल गौथम भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा भी इस साल शादी के बंधन में बंध गए। 3 मार्च को बैंगलुरू में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से उन्होंने अपनी गर्लफ्रैंड शीतल गौथम से शादी की। शीतल भारत की टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं। उथप्पा की आईपीएल फ्रेंजाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स की सह मालकिन जूही चावला भी शादी में पहुंची। इसके अलावा क्रिकेटर इरफान पठान ने भी उथप्पा की शादी में जमकर ठुमके लगाए।
धवल कुलकर्णी वेड्स श्रद्धा खरपुदे तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने फैशन डिजाइनर श्रद्धा खरपुदे से शादी की। इस साल 3 मार्च को एक प्राइवेट समारोह में उन्होंने मराठी रीति-रिवाज से शादी की। यहां आपको बता दें कि धवल कुलकर्णी और रॉबिन उथप्पा की शादी एक ही दिन हुई। मोहित शर्मा वेड्स श्वेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा अपनी गर्लफ्रैंड श्वेता के साथ परिणय सूत्र में बंधे। 8 मार्च को उन्होंने श्वेता के साथ सात फेरे लिए। विवाह समारोह दिल्ली के लीला पैलेस में हुआ।
रविंद्र जडेजा वेड्स रीवा सोलंकी अपनी स्पिन गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को परेशान करने वाले जडेजा ने मेकैनिकल इंजीनियर रीवा सोलंकी के साथ सात फेरे लिए। दोनों का विवाह समारोह इस साल 17 अप्रैल को गुजरात के राजकोट में हुआ। जडेजा की शादी में कई सियासी हस्तियां और उनके कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त पहुंचे। शादी की बाकी की रस्में जामनगर के हाडातोडा में संपन्न हुईं, जो जडेजा का नेटिव प्लेस है। रितु रानी वेड्स हर्ष शर्मा भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व खिलाड़ी रितु रानी ने भी इस सा शादी कर ली। रितु ने पटियाला के पंजाबी गायक हर्ष शर्मा से 18 अगस्त को शादी की। इससे पहले जून में दोनों ने सगाई की थी। जिसकी वजह से रितु को रियो ओलंपिक टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद रितु रानी ने जेंडर पक्षपात का आरोप लगाते हुए हॉकी से संन्यास ले लिया। आपको बता दें कि रितु की कप्तानी में ही भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 साल बाद रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
गीता फोगट वेड्स पवन कुमार गीता फोगाट ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं। 20 नवंबर को हरियाणा के बलाली में उन्होंने पहलवान पवन कुमार के साथ शादी कर ली। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी गीता की शादी में पहुंचे। आमिर खान ने गीता फोगाट के जीवन पर आधारित फिल्म 'दंगल' में गीता फोगाट के पिता 'महाबीर' का किरदार निभाया है। इसके अलावा ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और साक्षी मलिक ने भी शादी समारोह में शिरकत की। युवराज सिंह वेड्स हेजल कीच सिक्सर किंग युवराज सिंह इस साल 30 नवंबर को अभिनेत्र हेजल कीच संग परिणय सूत्र में बंध गए। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा में सिख रीति-रिवाज के अनुसार शादी की रस्में पूरी की गई। विराट कोहली, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, कोच अनिल कुंबले और मोहम्मद कैफ समेत कई खिलाड़ियों ने युवराज के शादी में शिरकत की। इसके बाद 2 दिसंबर को हेजल कीच के परिवार की तरफ से नॉर्थ गोवा में बिहारी-हिंदू परंपरा के मुताबिक शादी समारोह का आयोजन किया गया।
इशांत शर्मा वेड्स प्रतिमा सिंह
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और नेशनल बॉस्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह की मुलाकात 2011 में हुई थी। इस साल जून में पहले दोनों ने सगाई की फिर 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शादी समारोह का आयोजन हुआ,जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और पहलवान योगेश्वर दत्त समेत कई हस्तियों ने शिरकत की। इसके अलावा 2 और खिलाड़ी जल्द ही शादी करने वाले हैं साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचने वाली साक्षी मलिक ने 16 अक्टूबर को अपने रेसलर ब्वॉयफ्रैंड सत्यव्रत कादियान से सगाई कर ली। इससे पहले साक्षी ने मीडिया के सामने खुलकर सत्यव्रत के बारे में बातचीत की थी। सत्यव्रत उम्र में साक्षी से 2 साल छोटे हैं। 2010 के यूथ ओलंपिक में सत्यव्रत ने अपना पहला कांस्य पदक जीता। कहा जा रहा है कि रेसलिंग टूर्नामेंट के दौरान दोनों में प्यार हो गया, इसके बाद दोनों ने सगाई कर ली। हालांकि शादी की डेट अभी फिक्स नहीं हुई है।
सुनील छेत्री और सोनम भट्टाचार्य
सुनील छेत्री भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान हैं। वो अगले साल अपनी गर्लफ्रैंड सोनम भट्टाचार्य से शादी करने वाले हैं। सुनील और सोनम लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। सोनम पूर्व भारतीय फुटबॉलर सुब्रतो भट्टाचार्य की बेटी हैं। सोनम ने स्कॉटलैंड से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और कोलकाता के साल्ट लेक एरिया में एक टू स्टार होटल चलाती हैं।