न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम की घोषणा कर दी गई है। इस 15सदस्यीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी हुई है। इसके अलावा केदार जाधव को भी टीम में जगह मिली है। विराट कोहली कप्तान और रोहित शर्मा उप-कप्तान होंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी टीम का हिस्सा नहीं थे।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर खेलने जाना है। वहां वन-डे के बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी। पहला टी20 मैच छह फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड में होगा। अंतिम मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इसके लिए एक मजबूत टीम का चयन किया है। हालांकि प्रदर्शन के बारे में समय का इंतजार करना ही बेहतर होगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के बाद वन-डे सीरीज भी खेली जाएगी और बाद में वहां से टीम को न्यूजीलैंड जाना है।
बीसीसीआई ने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए टीम की घोषणा की है। हालांकि देखने पर इस टीम में बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑल राउंडर सभी का ध्यान रखा गया है लेकिन न्यूजीलैंड में खेलने का अनुभव काफी कम लोगों को है, यही एक पॉइंट है जो टीम इंडिया के पक्ष में नहीं जाता। हालांकि आईपीएल की वजह से भारतीय खिलाड़ी विश्व के किसी भी कोने में खेलते हुए रन बनाने का माद्दा रखते हैं। देखना बड़ा दिलचस्प रहने वाला है कि कीवी टीम के सामने क्या रणनीति रहेगी और टीम समन्वय तथा अंतिम एकादश का स्वरूप कैसा होगा।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टी20 टीम
विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पन्त, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद।
Get Cricket News In Hindi Here