IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, टीम में हुए 5 बदलाव

भारतीय टीम
भारतीय टीम

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर में होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। क्रुणाल पांड्या, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर, राहुल चाहर और संजू सैमसन को टी20 से बाहर कर दिया है, तो साथ ही में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा विराट कोहली भी आराम के बाद वापसी करेंगे।

भारत की टी20 टीम की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। खराब प्रदर्शन की वजह से क्रुणाल पांड्या और खलील अहमद को बाहर कर दिया गया है। भुवनेश्वर कुमार चोट के बाद वापसी करेंगे और मोहम्मद शमी के साथ उन्हें भी दोनों ही टीमों में मौका दिया है।

इसके अलावा ऋषभ पंत को एक और मौका दिया गया है। वो दोनों ही फॉर्मेट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने वाले शिवम दुबे को वनडे टीम में भी पहली बार मौका मिला है। केदार जाधव भी वनडे टीम में शामिल हैं। पहले इस बात के अनुमान लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। हालांकि उनको दोनों टीमों में शामिल किया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और मोहम्मद शमी।

वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और मोहम्मद शमी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता