टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के 3 सबसे दिग्गज सलामी बल्लेबाज

केएल राहुल और रोहित शर्मा
केएल राहुल और रोहित शर्मा

टी20 अंतरराष्ट्रीय को हर एक क्रिकेट प्रशंसक द्वारा काफी पसंद किया जाता है। यह क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप है। 2006 में इसकी शुरुआत हुई थी और भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप भी जीता था।

यह भी पढ़ें:- टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 ऐसे मौके जब दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए

क्रिकेट में हर एक सफल टीम का राज उनके सलामी बल्लेबाज रहते हैं। जिस टीम के पास अच्छे सलामी बल्लेबाज रहते हैं, उस टीम को बहुत ज्यादा फायदा होता है। टीम की अच्छी शुरुआत होती है और बाद में काफी सारे रन बनते हैं। भारत की सफलता के पीछे भी सलामी बल्लेबाजों का हाथ रहा है।

भारत को टी20 इतिहास में काफी अच्छे ओपनर्स मिले हैं जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए हम बात करने वाले टी20 में भारतीय टीम के 3 सबसे अच्छे सलामी बल्लेबाजों के बारे में:

#1 रोहित शर्मा

दिग्गज रोहित शर्मा
दिग्गज रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को भारतीय टी20 इतिहास का सबसे अच्छा खिलाड़ी कहा जा सकता है। रोहित ने 2007 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और वह अभी भी टीम का अहम हिस्सा है। इस खिलाड़ी ने अबतक भारत के लिए 108 मैच खेले हैं। 100 परियों में रोहित ने 32 की जबरदस्त औसत से 2773 रन बनाए हैं।

इस खिलाड़ी ने टी20 में 4 शतक लगाए और अबतक कोई खिलाड़ी यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया। वह 21 अर्धशतक भी लगाने में सफल रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं की थी लेकिन बाद में वह प्रमुख सलामी बल्लेबाज बन गए।

सही मायने में इस खिलाड़ी ने बतौर ओपनर खुद को सबसे अच्छा बल्लेबाज बनाया है। रोहित का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर 118 रन का है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। शर्मा आने वाले समय में कई रिकॉर्ड बना सकते हैं।

#2 शिखर धवन

धवन
धवन

धवन ने भारत को कई मुकाबलों में अच्छा शुरुआत दी है। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए टी20 में कुल 61 मुकाबले खेले हैं। इतने मुकाबले में वह 1588 रन बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने अपने अंतिम मुकाबले में ही 52 रन की शानदार पारी खेली।

धवन ने 28.35 के औसत से ढेरों बनाए हैं और वह 10 अर्धशतक बनाने में सफल रहे हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन का रहा है। शिखर धवन का प्रदर्शन बतौर सलामी बल्लेबाज जबरदस्त रहा है और वह कुछ समय तक टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

#3 केएल राहुल

राहुल
राहुल

केएल राहुल को भारत के लिए खेलते हुए ज्यादा समय नहीं हुआ और उन्होंने शानदार सलामी बल्लेबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। राहुल ने 2016 में पदार्पण किया था और वह अबतक 1461 रन बना चुके हैं।

उनके नाम 2 शानदार शतक भी शामिल है। राहुल ने 42 मुकाबलों में 45 के शानदार औसत से रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 110 रन का है। वह टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़