Who Will Be India 3rd Pacer in Perth Test : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। किसे खेलने का मौका मिलेगा और किसे नहीं मिलेगा, इसको लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के तीसरे पेसर को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है कि किसे मौका मिल सकता है।
खबरों के मुताबिक तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए दो खिलाड़ियों के बीच जंग है। लंबे कद के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और आईपीएल में केकेआर के लिए खेल चुके हर्षित राणा के बीच तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर रेस है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हर्षित राणा इस रेस में आगे निकल सकते हैं और उन्हें ही पहले मुकाबले में खिलाया जा सकता है। उन्होंने पर्थ में प्रैक्टिस के दौरान अपनी पेस और बाउंस से काफी प्रभावित किया था। कई बार उन्होंने अपनी पेस से सबको चौंकाया और इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खिलाया जा सकता है।
हर्षित राणा को मिल सकता है पर्थ टेस्ट मैच में मौका
जसप्रीत बुमराह टीम के कप्तान होंगे और पेस अटैक को लीड करेंगे। मोहम्मद सिराज दूसरे तेज गेंदबाज होंगे। हालांकि तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर रहस्य बना हुआ था कि कौन तीसरा तेज गेंदबाज हो सकता है। अब खबर आ रही है कि हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है और वो अपना डेब्यू कर सकते हैं।
आपको बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा ने भी इंडिया ए के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया था। कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले गए दोनों अनऑफिशियल टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ए के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था। दो मैचों में उन्होंने 17.30 की शानदार औसत के साथ 10 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में उनकी भी दावेदारी काफी मजबूत थी। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा के पास भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने का अनुभव भी है। हालांकि इसके बावजूद हर्षित राणा को खेलने का मौका मिल सकता है।