ENG vs IND: बर्मिंघम टेस्ट से पहले सुरक्षा का अलर्ट, टीम इंडिया को वापस भेजा गया होटल; सिटी सेंटर पर मिला संदिग्ध पैकेज

England & India Net Sessions - Source: Getty
नेट सत्र के दौरान टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल

Team India Security Alert Ahead Birmingham Test: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो चुकी है। पहले टेस्ट के बाद एक हफ्ते का ब्रेक था और अब दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में होना है। सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है और अब उसका प्रयास जीत के साथ बराबरी करने का होगा और इसके लिए सभी भारतीय खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं।

Ad

इस बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत से एक दिन पहले सुरक्षा का अलर्ट जारी किया गया और वैकल्पिक अभ्यास सत्र से लौट रही टीम इंडिया के खिलाड़ियों को होटल में ही रहने को कहा गया। हालांकि कुछ समय बाद हालत सामान्य हो गए और किसी भी तरह का नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली।

दरअसल, एक सोशल मीडिया पोस्ट में, बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस ने कहा, "हमने वर्तमान में सेंटेनरी स्क्वायर, बर्मिंघम सिटी सेंटर के चारों ओर एक सुरक्षा घेरा स्थापित किया है, हम एक संदिग्ध पैकेज की जांच कर रहे हैं। हमें लगभग 3 बजे इस बारे में अलर्ट किया गया, और कुछ इमारतों को सावधानी के तौर पर खाली कर दिया गया है जबकि इसकी जांच की जा रही है। कृपया इस क्षेत्र से बचें।"

Ad

टीम इंडिया को सुरक्षा का मिला अलर्ट

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले मंगलवार को टीम इंडिया का ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन था और खिलाड़ी उसके बाद वापस लौट रहे थे। तभी टीम को सुरक्षा इकाई द्वारा स्थिति के बारे में सूचित किया गया जब वे शहर के लक्जरी होटल की ओर जा रहे थे। सुरक्षा इकाई और राज्य पुलिस द्वारा आधे घंटे की संक्षिप्त निर्देश देने के बाद, भारतीय टीम को होटल और आसपास के क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल होने पर बाहर जाने की अनुमति दी गई।

आपको बता दें कि वैकल्पिक अभ्यास सत्र में कप्तान शुभमन गिल के साथ केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव तथा स्पोर्ट स्टाफ के कुछ मेंबर मौजूद रहे। भारत के ऊपर सीरीज में वापसी का दबाव है लेकिन इसके लिए उन्हें बर्मिंघम में अपनी पहली टेस्ट जीत का स्वाद चखना होगा। इस मैदान पर 8 टेस्ट खेलने के बावजूद भारत के खाते में एक भी जीत नहीं आई है। ऐसे में गिल की नजर अपनी युवा टीम के साथ इतिहास को बदलने पर होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications