लॉर्ड्स में बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाजों की होगी मौज? भारतीय कोच ने मुकाबले से पहले पिच को लेकर दी अहम जानकारी 

South Africa v Australia - ICC World Test Championship Final 2025: Day Four - Source: Getty
South Africa v Australia - ICC World Test Championship Final 2025: Day Four - Source: Getty

Sitanshu Kotak Statement on Lords Pitch: एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार है। भारत के साथ-साथ इंग्लैंड की टीम भी इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने की कोशिश में रहेगी। टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए मैदान पर पसीना बहाना शुरू कर दिया है। पिच की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। हालांकि, अभी उस पर से घास को काटा जाना बाकी है। वहीं, पिच की कंडीशन देखने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक का मनाना है कि यहां गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

Ad

लॉर्ड्स में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है - सितांशु कोटक

कोटक ने मैच से पहले पिच के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'पिच काफी हरी है। घास कटने के बाद कल ही सही अंदाजा लगेगा। मेरे मुताबिक, गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। वहीं, बल्लेबाजों के लिए मानसिकता बहुत अहम होगी।'

Ad

लॉर्ड्स में हरी पिच की उम्मीद है। हालांकि, कोटक इस बात से बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। उन्हें अपनी टीम के बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा, 'भारतीय बल्लेबाज हालात के अनुरूप ढलने में सक्षम हैं। वे बहुत हुनरमंद हैं। भारतीय बल्लेबाज सीरीज बिना कुछ अतिरिक्त किए लगभग चार की रन गति से रन बना रहे हैं।'

कोटक ने बल्लेबाजों के इस अप्रोच की सराहना की और इसका क्रेडिट लेने से मना किया। उन्होंने कहा कि मैं बल्लेबाजों के रन बनाने का क्रेडिट नहीं लेना चाहता, ये सब उन्हीं के प्रयासों का नतीजा है। यह विकेट चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन हम इसे लेकर ज्यादा सोच नहीं रहे हैं।

मुझे नहीं लगता कि ये उपमहाद्वीप जैसी पिचें थीं - सितांशु कोटक

सीरीज में अब तक की परिस्थितियों पर बात करते हुए भारतीय बल्लेबाजी कोच ने उपमहाद्वीप की पिचों से किसी भी तरह की तुलना को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने हालात का अच्छी तरह फायदा उठाया। जब हमारे गेंदबाजी गेंदबाजी कर रहे थे, तब गेंद मूव हो रही थी। मुझे नहीं लगता कि ये उपमहाद्वीप जैसी पिचें थीं।'

इसी के साथ कोटक ने एजबेस्टन में दोहरा शतक और शतक जड़ने वाले युवा कप्तान शुभमन गिल की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कप्तानी मिलने की वजह से कुछ नहीं बदला है। उनका माइंडसेट शानदार है और वो क्रीज पर समय बिताना चाहते हैं। उन्होंने अपनी तकनीक में कुछ बदलाव किए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications