Team India Lords practice session update: भारतीय क्रिकेट टीम एजबेस्टन में जीत हासिल करने के बाद लॉर्ड्स में भी तिरंगा लहराने की उम्मीद में होगी। ये मुकाबला 10 जुलाई से शुरू होना है जिसके लिए दोनों टीमें लॉर्ड्स पहुंच चुकी हैं। भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन भी शुरू हो गया है, लेकिन मंगलवार को थोड़ी चौंकाने वाली चीजें सामने आई हैं। दरअसल टीम की प्रैक्टिस से कप्तान और उपकप्तान ही गायब दिखे हैं। शुभमन गिल और ऋषभ पंत प्रैक्टिस सेशन में नहीं दिखे जो चर्चा का विषय बन चुका है। हालांकि, सबकी निगाहें दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर थीं। आइए जानते हैं प्रैक्टिस सेशन से जुड़ी सारी अहम बातें।
इन खिलाड़ियों ने लिया प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा
प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजों में करुण नायर ने सबसे अधिक समय बिताया है। उनके अलावा नितीश कुमार रेड्डी ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया। हालांकि, इनके अलावा अन्य कोई बड़ा बल्लेबाज नेट्स पर नहीं दिखा। प्रसिद्ध कृष्णा भी गेंदबाजी की जगह बल्लेबाजी करते हुए दिखे। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने अभ्यास किया। इन सबके बीच जसप्रीत बुमराह को नेट्स पर देखना भारतीय फैंस के लिए काफी खुशी वाली बात रही। बुमराह ने सीरीज का दूसरा मैच नहीं खेला था।
बुमराह को दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया था। पहला टेस्ट उन्होंने खेला था और शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन टीम फिलहाल उनका वर्कलोड मैनेज करने पर ध्यान दे रही है। सीरीज की शुरुआत से पहले ही ये बता दिया गया था कि बुमराह केवल तीन मैच ही खेलेंगे। मैचों के क्रम क्या होंगे यह तय तो नहीं था, लेकिन पहला, तीसरा और अंतिम मैच खेलने को लेकर चर्चा थी। सीरीज का पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में बुमराह को आराम देकर टीम इंडिया ने दिखा दिया था कि वे उन्हें लेकर कोई खतरा नहीं मोल लेना चाहते हैं।
हालांकि, दूसरा टेस्ट समाप्त होते ही शुभमन गिल ने साफ कर दिया था कि बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट में खेलते हुए दिखेंगे। इस मैदान पर पिछले तीन में से दो टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हराया है। इसे देखते हुए टीम इंडिया प्रेरित होगी और सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी।