Champions Trophy Team India Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है, यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाना है। मेगा इवेंट के आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। हालांकि, इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच कब खेलेगी। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले की भी तारीख बताई गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के ग्रुप में शामिल होंगी ये टीमें
चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच खिताबी जंग होने वाली है। टूर्नामेंट के शुरुआत में 4-4 टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे। RevSportz की रिपोर्ट के अनुसार मानें, तो टीम इंडिया वाले ग्रुप में उसके अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश होंगे। वहीं, दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान होंगे।
टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। वहीं, मेन इन ब्लू अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को चुनौती देने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं, ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम अपना आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका या फिर दुबई में खेल सकती है।
बता दें कि हाल ही में आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने का फैसला लिया था। ये फैसला टीम इंडिया की वजह से लिया गया, क्योंकि बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो टीम को टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर नहीं भेजेंगे। बीसीसीआई ने आईसीसी के सामने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने का प्रस्ताव रखा था।
शुरुआत में पीसीबी इसके खिलाफ नजर आया था, लेकिन आखिरी में वो भी सहमत हो गया। पीसीबी ने भी आईसीसी के सामने कुछ शर्तें रखी थीं, जिसे मान लिया गया है। 2027 तक भारत में होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट (पुरुष और महिला) हाइब्रिड मॉडल के तहत होंगे। पाकिस्तान अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।
भारत और पाकिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में पिछली बार 2017 में भिड़ीं थीं। टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस बार भारतीय टीम पाकिस्तान से उस हार का बदला लेना चाहेगी।