Hindi Cricket News: भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने रविंद्र जडेजा को टीम का सर्वश्रेष्ठ फील्डर बताया 

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम का मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ फील्डर बताया। पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम की फील्डिंग में जबरदस्त सुधार देखने को मिला और इसका श्रेय काफी हद तक श्रीधर को ही जाता है।

आर श्रीधर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा, "जडेजा की फील्ड में मौजूदगी से टीम के हौसला बुलंद होता है। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जब फील्डिंग कर रहे होते हैं, तो विपक्षी टीम के ऊपर दबाव रहता है। मैं ज्यादा दूर नहीं चाहूंगा, लेकिन मौजूदा दौर के वो भारतीय टीम के बेस्ट फील्डर हैं।"

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तमीम इकबाल की जगह इमरुल कायेस को बांग्लादेश टीम में शामिल किया गया

रविंद्र जडेजा की फील्डिंग देखने लायक होती है, वो अपनी फील्डिंग से मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं। ऐसा बहुत बार देखने को मिला है, खासकर उनका थ्रो जोकि काफी सटीक और तेज रहता है।

श्रीधर ने टीम की फील्डिंग में देखने को मिल रहे बदलाव को लेकर कहा कि उन्होंने मानसिकता और फिटनेस में काफी बदलाव आया है। इसके अलावा उनका मानना है कि वर्ल्ड कप में भी काफी टीमों के कप्तानों ने भारतीय टीम की फील्डिंग की जमकर तारीफ की थी।

जडेजा की शानदार फील्डिंग का असर उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी देखने को मिला है। यह ही वजह है कि जडेजा इस समय तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं। जडेजा के अलावा कप्तान विराट कोहली, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल जैसे कई शानदार फील्डर मौजूद हैं।

इसके अलावा भारतीय फील्डिंग ने यह भी कहा कि वो स्लिप में फील्डिंग पर ध्यान दे रहे हैं और उसी के ऊपर उनकी पूरी कोशिश हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता