न्यूजीलैंड को पांचवें टी20 में हराकर सीरीज में सूपड़ा साफ़ करने वाली भारतीय टीम पर एक बार फिर धीमे ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा है। निर्धारित समय से एक ओवर देरी की वजह से आईसीसी ने बीस फीसदी मैच फीस काटने का फैसला सुनाया। इस मैच में रोहित शर्मा कप्तान थे लेकिन चोट के कारण वे फील्डिंग के लिए नहीं उतरे और केएल राहुल ने कप्तानी की।
ऐसा लगातार दूसरी बार हुआ है जब भारतीय टीम पर एक सफल मैच के बाद जुर्माना लगा। वेलिंग्टन में हुए चौथे टी20 मैच के बाद भी ऐसा ही हुआ था। उस समय भारतीय टीम दो ओवर पीछे थी और टीम पर चालीस फीसदी मैच फीस का फाइन आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने लगाया था। पांचवें टी20 में भारत के कप्तान रहे रोहित शर्मा ने गलती और जुर्माने की सजा को मान लिया है इसलिए आगे कोई सुनवाई नहीं होगी।
मैच में मैदानी अम्पायर क्रिस ब्राउन और शॉन हैग थे। दोनों ने तीसरे अम्पायर एश्ले मेहरोत्रा के साथ मिलकर चार्ज लगाए। मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने इस पर संज्ञान लेते हुए आईसीसी के आर्टिकल 2.22 के तहत बीस फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाने की सजा सुनाई। कप्तान रोहित शर्मा ने इसे स्वीकार कर लिया।
भारतीय टीम पर लगातार दूसरी बार मैच फीस का जुर्माना लगा है। वेलिंग्टन टी20 में मैच सुपर ओवर तक गया था लेकिन उससे पहले हुए बीस ओवर में टीम इंडिया समय से दो ओवर पीछे थी। वहां हर ओवर बीस फीसदी मैच फीस के हिसाब से चालीस फीसदी जुर्माना लगाया गया था। माउंट मौंगानुई में रोहित के चोटिल होने के कारण केएल राहुल कप्तानी कर रहे थे। मैच के दौरान राहुल दबाव में दिखे लेकिन अंत में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। मैच जीतने की तरफ बढ़ रही कीवी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने रोकते हुए सात रन से जीत दर्ज की।