SuryaKumar Yadav Dance At Indian Team Grand Welcome : भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच बुधवार 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया दिल्ली पहुंची, जहां पारंपरिक अंदाज में टीम का स्वागत हुआ। इस दौरान ढोल-नगाड़े की थाप पर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी थिरकते हुए नजर आए। टीम के स्वागत का शानदार वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
भारतीय टीम ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 127 रन पर ही सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने इस टार्गेट को 11.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। भारत की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिन्होंने 3-3 विकेट लिए थे। जबकि बल्लेबाजी के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने काफी शानदार खेल दिखाया था।
सूर्यकुमार यादव ने दिल्ली में किया शानदार डांस
अब दोनों टीमें दिल्ली में एक दूसरे से टक्कर लेंगी। दिल्ली पहुंचने पर टीम इंडिया का पारंपरिक अंदाज में शानदार स्वागत हुआ। इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद को नहीं रोक पाए और डांस करने लगे। उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें ढोल की थाप पर डांस कर रहे हैं। आप भी देखिए ये वीडियो किस तरह से टीम इंडिया का स्वागत हुआ और सूर्यकुमार यादव ने कैसा डांस किया।
बांग्लादेश के लिए करो या मरो वाला मैच
आपको बता दें कि दोनों ही टीमें इस मुकाबले में हर-हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगी। क्योंकि अगर इंडियन टीम जीत हासिल करती है तो फिर वो सीरीज अपने नाम कर लेंगी। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की कोशिश रहेगी कि इस मैच के जरिए वापसी की जाए। अगर उन्होंने यह मुकाबला जीत लिया तो फिर तीसरा और आखिरी मैच निर्णायक हो जाएगा। इसी वजह से यह मैच काफी ज्यादा अहम हो गया है। कुछ बदलाव भी दूसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में देखने को मिल सकते हैं।