Suryakumar Yadav Reaction On Indian Team Bowling Option : टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मिली जीत के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। टीम इंडिया के पास इस मुकाबले में गेंदबाजी के कई ऑप्शन थे और इससे कप्तान सूर्या काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि जब आपके पास कई सारे विकल्प बॉलिंग में होते हैं तो फिर वो काफी अच्छा ऑप्शन होता है।
भारतीय टीम की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में कुल मिलाकर 6 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की। हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती और मयंक यादव ने अपने 4-4 ओवरों का स्पेल पूरा किया। जबकि अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर गेंदबाजी की। नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 ओवर डाला। इसके अलावा रियान पराग और अभिषेक शर्मा का भी ऑप्शन भारत के पास था। ये खिलाड़ी भी अच्छी गेंदबाजी कर लेते हैं। हालांकि बाकी गेंदबाजों ने इतनी बेहतरीन बॉलिंग की कि इन्हें गेंदबाजी पर लगाना ही नहीं पड़ा।
गेंदबाजी में एक्स्ट्रा ऑप्शन होना शानदार है - सूर्यकुमार यादव
मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की जीत और अतिरिक्त गेंदबाजी ऑप्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हमने अपनी स्किल और टीम मीटिंग में जो फैसला हुआ था, उसके हिसाब से खेलने की कोशिश की। यही चीज हमारे फेवर में गई। नए ग्राउंड में खेलते हुए जिस तरह से खिलाड़ियों ने कैरेक्टर दिखाया और जिस तरह की बैटिंग हमने की वो काफी काबिलेतारीफ है। अतिरिक्त गेंदबाजी ऑप्शन होना काफी शानदार था। जब आपके पास कई सारे ऑप्शन हों कि किसे गेंदबाजी देनी है तो फिर यह एक अच्छा सिरदर्द होता है। जब भी आपके पास एक्स्ट्रा ऑप्शन होता है तो फिर यह काफी अच्छी चीज होती है। हर एक गेम में आप कुछ नया सीखते हैं। हमेशा कुछ ना कुछ एरिया में सुधार की जरूरत होती है और अगले गेम में इस बारे में बात की जाएगी।
आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 127 रन पर ही सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने इस टार्गेट को 11.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।