'बांग्लादेश को 180 रन बनाना नहीं आता है...',हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के कप्तान

नजमुल हुसैन शंटो (Photo Credit - BCCI.TV)
नजमुल हुसैन शंटो (Photo Credit - BCCI.TV)

Bangladesh Captain Slams Team Batters : बांग्लादेश को भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने महज 11.5 ओवर में ही टार्गेट को हासिल करके बांग्लादेश को एकतरफा हरा दिया। इस हार से बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो खुश नहीं हैं। उन्होंने इस करारी शिकस्त के लिए टीम के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। शंटो के मुताबिक बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पता ही नहीं है कि 180 रन कैसे बनाए जाते हैं।

दरअसल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम सिर्फ 127 रन पर ही सिमट गई। सिर्फ 75 रन तक टीम के 6 विकेट गिर चुके थे। ऐसा लग रहा था कि 100 रनों का आंकड़ा भी क्रॉस नहीं होगा लेकिन मेहदी हसन मिराज ने निचले क्रम में 35 रन बनाकर टीम को किसी तरह सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान शंटो ने भी 27 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 11.5 ओवर में ही टार्गेट को हासिल कर लिया।

नजमुल हुसैन शंटो ने शॉट सेलेक्शन पर उठाए सवाल

इस हार के बाद नजमुल हुसैन शंटो ने अपनी टीम के बल्लेबाजों पर जमकड़ भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा,

मैं यह नहीं कहुंगा कि हमने खराब खेला। हम इससे बेहतर टीम हैं। हमने लंबे समय से इस फॉर्मेट में अच्छा नहीं किया है। लेकिन हमें नहीं लगता है कि इतनी खराब टीम हैं। मैं किसी व्यक्तिगत खिलाड़ी के बारे में बात नहीं करना चाहता लेकिन मुझे लगता है कि हमारी बैटिंग ने इस मैच में अच्छा नहीं किया। हमारे रन बनाने के तरीके में आक्रामकता थी लेकिन कई बार आपको सही गेंद का भी चयन करना होता है। हम इस बारे में सोचेंगे लेकिन अपने एप्रोच को बदलने में जल्दबाजी नहीं करेंगे। हम 140-150 की विकेट पर घर में खेलते हैं। हमारे बल्लेबाजों को पता ही नहीं है कि 180 रन कैसे बनाए जाते हैं। मैं यह नहीं कहुंगा कि विकेट ही वैसी थी लेकिन हमें स्किल और मानसिकता पर भी ध्यान देना होगा।

आपको बता दें कि इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी बांग्लादेश को करारी शिकस्त मिली थी और अब टी20 सीरीज का पहला मैच भी वो हार चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications