Team India Head Coach Gautam Gambhir Press Conference: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों अपने ही घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश झेलना पड़ा है। कीवी टीम के हाथों शर्मनाक अंदाज में मात खाने के बाद अब टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर मंगलवार सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
न्यूजीलैंड से हुई करारी हार के बाद से ही गौतम गंभीर की कोचिंग शैली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं फैंस इस दिल तोड़ने वाली हार का जवाब भी कप्तान गौतम गंभीर से चाहते हैं। आखिरकार फैंस को पत्रकारों के माध्यम से टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर जवाब मिलेगा और खुद कोच गौतम गंभीर मीडिया से रूबरू होंगे।
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने जा रही है। टीम इंडिया 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर के साथ ही टीम का पूरा स्क्वॉड भी होगा। एक बैच रविवार को ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया है। इससे पहले मुंबई में गौतम गंभीर को पत्रकारों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान हार के कारणों और आगे की तैयारियों जैसे कई तरह के सवालों के जवाब कोच गौतम गंभीर देते हुए नजर आ सकते है।
गौतम गंभीर के प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
इसमें सबसे बड़ा सवाल 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा की उपलब्धता को लेकर भी सवाल किया जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। बताया जा रहा है कि इस मैच में कप्तान का खेलना मुश्किल है, जो अपने व्यक्तिगत कारणों की वजह से दूर रह सकते हैं। गौतम गंभीर की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को सोमवार सुबह 9 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और उनके यू-ट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर