साउथैम्पटन में 18 जून से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम (Indian team) के टेस्ट क्रिकेटर्स इंग्लैंड के लिए थोड़ा पहले रवाना हो सकते हैं। भारत को जून के पहले सप्ताह में यूके के लिए रवाना होने की उम्मीद थी लेकिन कोरोना प्रतिबंधों को देखते हुए टीम इंडिया मई के अंतिम सप्ताह में ही इंग्लैंड के लिए जा निकल सकती हैं।
भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड के भी कुछ खिलाड़ी जा सकते हैं, जो आईपीएल के लिए भारत आए हुए हैं। एक चार्टर्ड प्लेन से दोनों देशों के खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए निकल सकते हैं। हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है।
खबरों के अनुसार आईसीसी यूके सरकार से भारतीय खिलाड़ियों की यात्रा को लेकर बातचीत कर रही है। भारत को इंग्लैंड ने रेड लिस्ट में डालते हुए हर तरह की यात्रा को बैन किया है। कोरोना महामारी को देखते हुए यूके ने यह निर्णय लिया है। इंग्लैंड के जो भी नागरिक वापस अपने देश लौट रहे हैं, उन्हें किसी होटल में अनिवार्य क्वारंटीन फॉलो करना होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भारतीय टेस्ट टीम की सूची प्रस्तुत करने के लिए कहा जाएगा, जिसमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के बाद टेस्ट श्रृंखला के लिए खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और अधिकारी शामिल होंगे। भारत की टीम 4 अगस्त से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भी इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।
क्वारंतीन नियमों को लेकर दोनों देशों के बोर्ड इंग्लैंड की सरकार के साथ शायद बातचीत कर सकती है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 18 जून से खेला जाएगा। पहली बार हो रही सीरीज के फाइनल मैच को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी उत्साहित जरुर होंगे। देखना होगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली चैम्पियन कौन से देश की टीम बनती है।