No GYM Facility for Team India in New York Hotel : टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए इस वक्त न्यूयॉर्क में है। भारतीय टीम यहां पर दो मुकाबले खेल चुकी है और दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है। इस बीच भारतीय टीम के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। टीम इंडिया जिस होटल में ठहरी हुई है, वहां पर उनको अच्छी जिम की सुविधा नहीं मिली है। इसी वजह से बीसीसीआई को होटल के बाहर जिम की मेंबरशिप लेनी पड़ी।
न्यूयॉर्क में पहली बार इतने बड़े क्रिकेट इवेंट का आयोजन हो रहा है। इसके लिए नया स्टेडियम भी तैयार किया और दुनिया भर की कई टीमें इस वक्त न्यूयॉर्क में मौजूद हैं। हालांकि किसी भी टीम का एक्सपीरियंस अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। श्रीलंका ने इससे पहले ट्रैवलिंग को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें स्टेडियम से काफी दूर ठहरा दिया गया है। जबकि ये भी खबर आई थी कि पाकिस्तान को भी अपना होटल चेंज करना पड़ा था।
भारतीय टीम को जिम के लिए होटल के बाहर जाना पड़ रहा है
अब भारतीय टीम को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक टीम इंडिया जिस होटल में ठहरी हुई है, वहां पर जिम की फैसिलिटी काफी खराब है। इसी वजह से बीसीसीआई ने होटल के पास जिम की मेंबरशिप ली है। खिलाड़ी होटल का जिम इस्तेमाल नहीं करते हैं और बाहर जाते हैं। यह काफी पॉपुलर जिम चेन है। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर जल्दबाजी में व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रैक्टिस ग्राउंड से लेकर जिम तक सब कुछ उलट-पुलट है।
हालांकि टीम इंडिया को अब न्यूयॉर्क में ज्यादा नहीं रुकना है। भारत का न्यूयॉर्क में आखिरी मैच अमेरिका से 12 जून को है। इसके बाद वह आखिरी ग्रुप स्टेज का मैच खेलने के लिए फ्लोरिडा जाएगी, जहां उनका सामना कनाडा से 15 जून को होगा। टीम इंडिया चाहेगी कि यूएसए को हराकर सुपर-8 में जगह पक्की की जाए। भारत को अब अगले दौर में जाने के लिए सिर्फ एक ही जीत की जरुरत है। अगर टीम ने मेजबान अमेरिका को हरा दिया तो फिर सुपर-8 में जगह पक्की हो जाएगी।