"भारतीय टीम ने इस बार पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे से ज्यादा बेहतर खेला है"

रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा
रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दीपदास गुप्ता के मुताबिक अगर भारतीय टीम (India Cricket Team) ब्रिस्बेन टेस्ट मैच ड्रॉ कराकर ये ट्रॉफी रिटेन करने में कामयाब रहती है तो फिर उनकी ये कामयाबी काफी बड़ी होगी। उन्होंने कहा कि जब 2018-19 की सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीती थी ये ड्रॉ उससे बड़ी कामयाबी होगी।

स्पोर्ट्सकीड़ा पर इंद्रानिल बसु के साथ खास बातचीत में दीप दासगुप्ता ने इस सीरीज को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

अगर हम ब्रिस्बेन टेस्ट मैच ड्रॉ कराके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रिटेन करते हैं तो मैं यही कहुंगा कि ये परफॉर्मेंस 2018 की सीरीज में मिली जीत से ज्यादा बेहतर है। हमने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जरुर जीती थी लेकिन इस टीम ने जो कोशिश की है और जिस शिद्दत के साथ खेला है वो लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से 7वें विकेट के लिए 3 सबसे बड़ी साझेदारियां

ऑस्ट्रेलिया की टीम के ऊपर इस टेस्ट मैच में काफी दबाव है - दीप दासगुप्ता

दीप दासगुप्ता के मुताबिक इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में प्रेशर में हैं। उन्होंने कहा,

ये टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया को जीतना चाहिए लेकिन इस वक्त वो प्रेशर में हैं। अगर भारतीय टीम यहां से ड्रॉ या जीत हासिल करती है तो फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रिटेन कर लेगी, इसलिए दबाव मेजबान टीम पर है। टिम पेन भी चाहेंगे कि वो एक कप्तान के तौर पर ये सीरीज जीतें।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। अभी तक दोनों ही टीमें 1-1 मुकाबला अपने नाम कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: अबुधाबी टी10 लीग में हिस्सा लेने से पहले 49 साल के प्रवीण ताम्बे ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now