Two Possible Change Indian Team Playing 11 : बेंगलुरू टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया इस वक्त पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय टीम चाहेगी कि पुणे में होने वाले मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी की जाए। इसकी वजह यह है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को इस सीरीज में जीत हासिल करना अहम जरूरी है। पुणे में जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं। जिस तरह से असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकोटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, उससे तो यही संकेत मिलता है।
वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह
पुणे टेस्ट मैच से पहले वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। कोच रेयान टेन डेशकोटे से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कीवी टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाजों की वजह से वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है। वो बाएं हाथ के बल्लेबाजों से गेंद को दूर ले जा सकते हैं। इसी वजह से कयास यही लगाए जा रहे हैं कि अगर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है तो प्लेइंग इलेवन में उनको जगह भी मिलना तय है। बेंच पर बैठाने के लिए किसी खिलाड़ी को इस तरह बीच सीरीज के दौरान टीम में शामिल नहीं किया जाएगा, जबकि आपके पास पहले से ही अक्षर पटेल मौजूद थे। ऐसे में वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती दिख रही है।
शुभमन गिल के भी खेलने की बढ़ी संभावना
वहीं दूसरा बड़ा बदलाव बैटिंग में देखने को मिल सकता है। इस मैच में शुभमन गिल को खिलाया जा सकता है जो फिट नहीं होने की वजह से पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे। केएल राहुल ने जिस तरह से पिछले मैच में खराब प्रदर्शन किया है, उसकी वजह से उन्हें ड्रॉप भी किया जा सकता है। शुभमन गिल पुणे में प्रैक्टिस करते हुए भी दिखे हैं। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि गिल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। कुल मिलाकर ये दो बड़े बदलाव दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं।