IND vs NZ : न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोकने के बाद भारत की बेहद खराब शुरुआत, रोहित शर्मा और विराट कोहली हुए फ्लॉप

रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप हो गए (Photo Credit - BCCI.TV)
रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप हो गए (Photo Credit - BCCI.TV)

India vs New Zealand 3rd Mumbai Test : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में तीसरे टेस्ट मैच का आगाज हो गया है। इस दौरान पहला दिन दोनों ही टीमों के लिए मिला-जुला रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 235 रन बनाकर ही आउट हो गई। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी की। रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए और वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट चटकाए। हालांकि जवाब में भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप हो गए। इसके अलावा बाकी बल्लेबाज भी ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और टीम इंडिया ने 86 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए हैं।

Ad

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और महज 15 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल यंग और कप्तान टॉम लैथम के बीच अच्छी साझेदारी हुई। लैथम ने 28 रन बनाए, जबकि विल यंग ने 71 रनों की शानदार पारी खेली।

एक समय 159 रन तक न्यूजीलैंड ने पांच विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लगा कि अब पारी 200 रन से पहले ही सिमट जाएगी। हालांकि मिडिल ऑर्डर में डैरिल मिचेल चट्टान की तरह खड़े हो गए। उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 82 रन बनाए और इसी वजह से कीवी टीम 235 रन बनाने में कामयाब रही।

रोहित शर्मा सिर्फ 18 रन बनाकर हुए आउट

हालांकि जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका जल्द ही लग गया। कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वो 18 गेंद पर 3 चौके की मदद से 18 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम को 25 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। हालांकि इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पारी को संभाला और अच्छी साझेदारी की लेकिन दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले भारतीय टीम को तीन और बड़े झटके लग गए। यशस्वी जायसवाल 30, विराट कोहली 4 और मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले आउट हो गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications