IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारत की खराब शुरुआत, चायकाल तक गंवाए 2 विकेट

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 4th Test Match: Day 2 - Source: Getty

Indian Team Bad Start In Batting Melbourne Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है और इस मुकाबले में टीम इंडिया की हालत कुछ अच्छी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 474 रन बना दिए और इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। भारतीय टीम ने खेल के दूसरे दिन चायकाल तक 51 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और इनफॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल पवेलियन लौट चुके हैं। यशस्वी जायसवाल 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 423 रन पीछे है।

Ad

ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 474 रनों का विशाल स्कोर बनाया। टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 140 रनों की पारी खेली। उन्होंने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई और इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। पैट कमिंस ने भी 49 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। भारत की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट चटकाए और रविंद्र जडेजा ने भी 3 विकेट लिए।

Ad

भारतीय टीम ने 51 रन पर गंवाए 2 विकेट

इसके जवाब में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लग गया। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 3 रन बनाकर ही आउट हो गए। इस पूरी सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है। केएल राहुल तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए और काफी शानदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने 42 गेंद पर 3 चौके की मदद से 24 रन बनाए लेकिन चायकाल से ठीक पहले पैट कमिंस की एक जबरदस्त गेंदबाज पर क्लीन बोल्ड हो गए। जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 43 गेंद पर 2 चौके की मदद से 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने अभी तक दोनों ही विकेट लिए हैं। भारतीय टीम के सामने एक बार फिर ब्रिस्बेन टेस्ट जैसी ही चुनौती सामने आ गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications