NZ vs IND, 2020: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम 

भारतीय वनडे क्रिकेट टीम
भारतीय वनडे क्रिकेट टीम

आलराउंडर खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा

विराट कोहली के साथ रविंद्र जडेजा
विराट कोहली के साथ रविंद्र जडेजा

टीम में आलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बात करें, तो इसमें पहला नाम होगा रविंद्र जडेजा का। जो एक शानदार स्पिन गेंदबाज होने के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाज हैं। जडेजा जरूरत पड़ने पर बड़े हिट लगाने के साथ-साथ मैच फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं। इसके अलावा दूसरा नाम है हार्दिक पांड्या का। फिलहाल तो हार्दिक पांड्या फिटनेस समस्या के चलते टीम से दूर चल रहे हैं लेकिन यह उम्मीद लगाई जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज तक वह पूरी तरह से फिट हो सकते हैं और उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है।

स्पिन गेंदबाज

कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल

टीम में स्पिन गेंदबाजों के रूप में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है। कलाई स्पिन गेंदबाजों की यह जोड़ी भारत के लिए बेहद सफल साबित हुई है और कई मैचों में इस जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन के बल पर टीम को जीत दिलाई है।

तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

टीम में तेज गेंदबाजों की बात करें, तो इसकी अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे, जबकि उनका साथ देने के लिए टीम में मोहम्मद शमी रहेंगे, जिन्होंने विश्वकप 2019 के बाद से लगातार शानदार फॉर्म जारी रखा है। वहीं हाल ही में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी भी इस सीरीज में शामिल रहेंगे। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर को भी बैकअप गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है।

न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली भारत की संभावित वनडे टीम:

रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव/अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी।

Quick Links