टीम इंडिया के लिए मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह, जानिए अब जीतने होंगे कितने मैच?

India v New Zealand - ICC Women
भारतीय महिला टीम को मिली करारी हार

Indian Team Semi Final Scenario Womens T20 World Cup : वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब भारतीय टीम के ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। अपने पहले ही मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है।

Ad

न्यूजीलैंड महिला टीम ने दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत को 58 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन बनाकर सिमट गई। टीम की कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाई। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स जैसी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहीं। इसी वजह से टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया को अपने बचे हुए सारे मैच जीतने होंगे

अब इस हार के बाद टीम इंडिया के सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है। इसकी वजह यह है कि भारत को अगर अब सेमीफाइनल में जाना है तो फिर अपने बचे हुए सारे ही मैच जीतने होंगे। टीम इंडिया को अभी अपने ग्रुप में पाकिस्तान, श्रीलंका और वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलना है। भारत को अब यह तीनों ही मैच जीतने होंगे और तभी वो सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं। इनमें से अगर किसी एक भी मैच में भारत को हार मिलती है तो फिर वो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएंगे।

Ad

भारत का अगला मैच पाकिस्तान महिला टीम से है

भारत का अगला मैच रविवार को पाकिस्तान से है। टीम इंडिया को पहले इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। पाकिस्तान इस वक्त शानदार लय में दिखाई दे रही है और इसी वजह से उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग पर काफी ध्यान देना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ कई सारी गलतियां फील्डिंग में हुई थीं। इसके अलावा टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी से खेलना होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications