भारत की शर्मनाक हार, धुरंधर बल्लेबाज हुए फ्लॉप; हुआ तगड़ा नुकसान 

Neeraj
Photo Credit: X@BCCIWomen and white_ferns Instagram
Photo Credit: X@BCCIWomen and white_ferns Instagram

IND-W vs NZ-W: दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसमें कीवी टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। सोफी डिवाइन की अगुवाई वाली टीम ने टीम इंडिया को 58 रन से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 160/4 का स्कोर खड़ा किया था, जवाबी पारी में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी 19 ओवरों में 102 रन पर ढेर हो गई

सोफी डिवाइन ने खेली जबरदस्त पारी

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए कीवियों की शुरुआत अच्छी ही। सूजी बेट्स और जॉर्जिया पलिमर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। इसके बाद बेट्स 24 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हो गईं। अगले ही ओवर में पलिमर (34) भी चलती बनीं, उन्हें आशा शोभना ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद कुछ ओवरों के लिए न्यूजीलैंड का स्कोरबोर्ड काफी धीमी गति से आगे बढ़ा। एमेलिया केर भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं और 13 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। उनका विकेट 97 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद डिवाइन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 36 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। न्यूजीलैंड ने पूरे ओवर खेलने के बाद, 4 विकेट खोकर 160 रन बनाए। भारत की ओर से रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के सामने बेबस दिखे भारतीय बल्लेबाज

टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही थी। शेफाली वर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर चलती बनी। वहीं, उनकी जोड़ीदार स्मृति मंधाना भी फ्लॉप रहीं और 12 गेंद में सिर्फ 13 रन ही बना पाईं। ईडन कार्सन ने मंधाना का विकेट लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर (15) ने एक बार फिर फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरा और अहम मौके पर रन बनाने में विफल रहीं। जेमिमा रॉड्रिक्स (13) और ऋचा घोष (12) का भी बल्ला शांत रहा। 70 के स्कोर तक भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई और इसी के साथ मेजबानों की हार निश्चित हो गई।

हैरानी वाली बात इस दौरान ये भी रही कि टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया। अरुंधति रेड्डी (1), दीप्ति शर्मा (13) और पूजा वस्त्राकर (8) को भी कीवी गेंदबाजों ने सस्ते में निपटाया। हालत ये रही कि भारतीय टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 19 ओवरों में 102 रन पर ऑल आउट हो गई। रोजमेरी मेयर ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 19 रन देकर 4 शिकार किए। ली ताहुहु भी 3 विकेट चटकाने में सफल रहीं।

टीम इंडिया को हार से हुआ तगड़ा नुकसान

भारतीय टीम के लिए ये हार एक बड़ा नुकसान साबित हो सकती है, क्योंकि ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया को 4 मैच खेलने हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे कम से कम तीन मैच जीतने होंगे। ऐसे में पहला मैच हारने के बाद, अब टीम इंडिया को अपने बाकी तीनों मैच हर हाल में जीतने होंगे। एक और हार अब उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications