India Womens Team Semi Final Scenario : भारतीय महिला टीम ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 7वें मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। टीम इंडिया की टूर्नामेंट में पहली जीत है और प्वॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम ने खाता खोला। हालांकि इस जीत के बावजूद भारतीय टीम के ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है।
दरअसल भारतीय टीम को अपने पहले ही मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 58 रन से हरा दिया था। इस हार के बाद भारत को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत की दरकार थी। टीम का नेट रन रेट माइनस में चला गया था और इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने से वो प्लस में आ सकता था। हालांकि भारतीय महिला टीम ऐसा नहीं कर पाई। टीम ने 106 रनों के टार्गेट को 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया। इसी वजह से टीम का नेट रन रेट अभी भी माइनस में है।
भारतीय टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर है
अगर प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। इन दोनों ही टीमों ने अभी तक एक-एक ही मैच जीते हैं लेकिन बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। इसी वजह से इनका नेट रन रेट प्लस में है। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है जिन्होंने एक मैच जीता है और एक हारा है। पाकिस्तान का नेट रन रेट भी अच्छा है, क्योंकि उन्होंने श्रीलंका को बड़े अंतर से हराया था। जबकि भारतीय टीम एक जीत और एक हार के साथ चौथे पायदान पर है। टीम का नेट रन रेट -1.217 है।
भारतीय टीम को अभी श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से खेलना है और इसमें जीत के बावजूद भी टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना तय नहीं है। ऐसा तभी हो सकता है जब न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने बचे हुए मैच बुरी तरह से हार जाएं। हालांकि ऐसी स्थिति में बाकी टीमें भारत से आगे जा सकती हैं। इसी वजह से टीम इंडिया के ऊपर अभी से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।