Team India 2007 WC Squad Where are they now: साल 2007 तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास रहा था, क्योंकि तब टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और जहीर खान जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं थे। इसके बावजूद धोनी की सेना दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर इतिहास रचने में कामयाब रही थी।
अब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण की तैयारी में जुटी हुई है, जिसका आयोजन इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है। इस आर्टिकल में हम 2007 की भारत की विजेता टीम के खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे कि वे अब क्या कर रहे हैं।
आइये 2007 टी 20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि अब वे कहां हैं
15. पीयूष चावला
लेग स्पिनर पीयूष चावला स्क्वाड में इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें टूर्नामेंट में कोई मैच खेलने को नहीं मिला था। चावला हाल ही में आईपीएल 2024 के दौरान एक्शन में दिखे थे।
14. अजीत अगरकर
तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने टूर्नामेंट में तीन मैच खेले थे, जिसमें वो सिर्फ एक विकेट लेने में सफल हो पाए थे। अगरकर मौजूदा समय टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर हैं।
13. युसूफ पठान
युसूफ पठान ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। पठान ने मैच में 8 गेंद में 15 रन की पारी खेली थी। 2021 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पठान इन दिनों राजनीति में हाथ आजमा रहे हैं। वहीं, कुछ क्रिकेट लीग का भी हिस्सा हैं।
12. दिनेश कार्तिक
विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टूर्नामेंट के पहले हाफ में बतौर स्पेशलिस्ट मिडिल आर्डर बल्लेबाज खेले थे। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध कार्तिक द्वारा स्लिप में ग्रीम स्मिथ का पकड़ा हुआ कैच आज भी फैंस के दिलों में बसा हुआ है। कार्तिक हाल ही में आखिर बार आईपीएल में नजर आए थे और अब वह टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री करते नजर आएंगे।
11. एस श्रीसंत
तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने टूर्नामेंट में 7 मैच खेले थे और 6 विकेट हासिल किये थे। 2022 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद श्रीसंत बतौर कमेंटेटर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर चुके हैं।
10. जोगिन्दर शर्मा
जोगिन्दर शर्मा ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड करके भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान 4 मैचों में 4 विकेट लिए थे। जोगिन्दर इन दिनों डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं।
9. रॉबिन उथप्पा
विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 7 मुकाबलों में 113 रन बनाये थे। ग्रुप स्टेज में उथप्पा ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। रिटायरमेंट के बाद उथप्पा भी कमेंटेटर के तौर पर क्रिकेट के साथ जुड़े हुए हैं।
8. आरपी सिंह
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। आरपी ने 12 विकेट अपने नाम किये थे। 2018 में संन्यास लेने के बाद आरपी सिंह कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं
7. इरफ़ान पठान
इरफ़ान पठान टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ फेंके अपने जबरदस्त स्पेल को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। पठान ने मेगा इवेंट में 10 विकेट चटकाए थे। पठान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद, निजी टी20 टूर्नामेंट्स में खेलते दिखते हैं और क्रिकेट कमेंटरी में भी एक्टिव हैं।
6. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। हालाँकि, उस मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी। रोहित इस बार टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे।
5. हरभजन सिंह
ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने टूर्नामेंट में 7 विकेट हासिल किये थे और उन्होंने भारत को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। 2021 में क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भज्जी राजनीति में पैर जमा चुके हैं और कमेंटरी भी करते हैं।
4. वीरेंदर सहवाग
विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने टूर्नामेंट में 133 रन बनाये थे। 2015 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सहवाग हिंदी कमेंटेटर के तौर पर काम करते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की लीग में भी खेलते हैं।
3. गौतम गंभीर
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (227 रन) टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे। 2018 में रिटायरमेंट लेने के बाद गंभीर ने बीजेपी का दामन थामा था और एमपी भी बने। मौजूदा समय में वह केकेआर के मेंटर हैं।
2. युवराज सिंह
युवराज सिंह ने 5 मैचों में 29.60 की औसत से 148 रन बनाये थे। युवी के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ छह गेंदों में लगाए 6 छक्के हर क्रिकेट फैन को अच्छे से याद हैं। 2019 में युवी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
1. एमएस धोनी
टूर्नामेंट में धोनी ने अपनी कप्तानी और विकेटकीपिंग से सभी का दिल जीत लिया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैचों में अहम पारियां भी खेलीं थी। 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद धोनी अभी भी आईपीएल में नजर आते हैं।