टीम इंडिया के 3 बड़े खिलाड़ी जिनके लिए इस बार T20 World Cup जीतने का है आखिरी मौका

India v Pakistan - Asia Cup
टीम इंडिया के इन प्लेयर्स के लिए ये आखिरी मौका है

3 Indian Players Last Chance to Win T20 World Cup : टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए इन दिनों यूएस और वेस्टइंडीज के दौरे पर है। पिछले कई सालों से भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है। भारत ने 2007 में हुए पहले टूर्नामेंट का खिताब जीता था और उसके बाद से टीम को अपनी दूसरी ट्रॉफी का इंतजार है। इस बार टीम इंडिया के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उन्हें चैंपियन बना सकते हैं।

भारतीय टीम पिछले 11 साल से आईसीसी की एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि इस बार जरुर टाइटल अपने नाम किया जाए। टीम इंडिया की टीम में 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लिए इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का आखिरी मौका है। अगर ये इस बार ट्रॉफी नहीं जीत पाए तो फिर आगे शायद ना जीत पाएं।

आइए जानते हैं कि वो 3 भारतीय खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिनके लिए इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का आखिरी मौका है।

इन 3 खिलाड़ियों के पास है टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का आखिरी मौका

1.विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है। वो अपने करियर के ढलान पर हैं और शायद इसके बाद टी20 इंटरनेशनल ना खेलें। इसी वजह से विराट कोहली के पास टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का ये आखिरी मौका है। इस बार अगर वो नहीं जीत पाए तो फिर ये ट्रॉफी उठाने का उनका सपना अधूरा रह सकता है।

2.रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने का ये आखिरी मौका है। जब भारत ने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था तो उस वक्त रोहित शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा थे। अब वो कप्तान के तौर पर इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। हालांकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद शायद रोहित शर्मा को टी20 की कप्तानी से हटा दिया जाए और ऐसे में ये उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का आखिरी मौका है।

3.युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल का करियर तो अभी लंबा है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उनके लिए ये आखिरी मौका हो सकता है। चहल के नाम टी20 में काफी ज्यादा विकेट हैं लेकिन इसके बावजूद वो अभी तक भारत के लिए एक भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेले थे लेकिन इस बार उन्हें मौका मिला है। अगर चहल इस बार बेहतर प्रदर्शन ना कर पाए तो शायद आने वाले वर्ल्ड कप में उन्हें मौका ना मिले।

Quick Links

App download animated image Get the free App now