Indian Team Playing XI For T20 World Cup : टीम इंडिया इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय खिलाड़ियों ने बुधवार को प्रैक्टिस किया, जिसका वीडियो भी सामने आया। कुछ एक प्लेयर्स को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए यूएस पहुंच चुके हैं। चयनकर्ताओं ने इस बार जिन 15 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन किया है, उसमें ऋषभ पंत का भी नाम है। हालांकि अगर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो फिर दो बड़े खिलाड़ी संजू सैमसन और शिवम दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है।
ऋषभ पंत की अगर बात करें तो पिछले काफी समय से वो एक्सीडेंट की वजह से क्रिकेट के मैदान से दूर थे। हालांकि आईपीएल 2024 के दौरान पंत ने मैदान में वापसी की। उन्होंने ना केवल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की, बल्कि अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी भी की। ऋषभ पंत ने कई सारे मैचों में धुआंधार पारियां खेली। उन्हें देखकर ये लगा ही नहीं कि वो इतने समय से मैदान से बाहर चल रहे थे। इसी वजह से ऋषभ पंत का चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में किया गया।
पंत के अलावा टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन का भी चयन किया गया है। हालांकि अगर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो फिर संजू सैमसन का बाहर होना तय हो जाएगा। टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन और ऋषभ पंत में से किसी एक ही खिलाड़ी को मौका देगी। ऐसे में अगर पंत खेलते हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर देते हैं तो फिर संजू सैमसन को कई मैचों से बाहर बैठना पड़ सकता है। संजू सैमसन के अलावा युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे भी तब बाहर हो सकते हैं, क्योंकि टीम इंडिया पास पंत के रूप में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकल्प हो जाएगा।
कुल मिलाकर अगर ऋषभ पंत खेलते हैं तो फिर संजू सैमसन और शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना काफी मुश्किल है।
ऋषभ पंत के खेलने पर भारतीय टीम प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज