A Fan Climbs on Tree to See Indian Players : भारतीय टीम ने जबसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीता है, तबसे फैंस इस जीत के खुमार में डूबे हुए हैं। यही वजह है कि जब मुंबई में टीम इंडिया का रोड शो हुआ तो अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। मरीन ड्राइव पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।
पेड़ पर चढ़े भारतीय फैन की तस्वीर हुई वायरल
क्रिकेट की दीवानगी भारत में किस हद तक है, इसका एक नजारा मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान देखने को मिला। जब एक फैन को नीचे जगह नहीं मिली तो फिर वो पेड़ पर चढ़ गया ताकि अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को एक बार करीब से देख सके। इस युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिस तरह से ये फैन पेड़ पर चढ़कर तस्वीर ले रहा है, उससे देखकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। वहीं कई लोगों ने पेड़ पर ना चढ़ने की सलाह भी दी। आप भी देखिए उस युवक की ये तस्वीर। इस युवक को यहां तक कि 'पागल फैन ऑफ द ईयर' भी कहा जा रहा है।
'विक्ट्री परेड' के दौरान फैंस का उमड़ा हुजूम
भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतने के उपलक्ष्य में मुंबई में विक्ट्री परेड का आयोजन हुआ। मरीन ड्राइव पर ओपन बस में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने एक रोड-शो किया। भारतीय टीम ने 11 साल के बाद आईसीसी का कोई टाइटल जीता है। इसी वजह से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित दिखे। जैसे ही खबर मिली कि मुंबई में भारतीय खिलाड़ियों का विक्ट्री परेड होगा, बड़ी संख्या में फैंस वहां पर इकट्ठा हो गए। जब भारतीय टीम ओपन बस में मरीन ड्राइव पर निकली तो फिर फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा। कहीं पर भी पैर रखने तक की भी जगह नहीं बची थी।
भारतीय टीम ने इससे पहले वेस्टइंडीज से आने के बाद सबसे पहले दिल्ली में लैंड किया था। वहां पर उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई। उसके बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हुई और वहां पर विक्ट्री परेड और वानखेड़े स्टेडियम में समारोह का आयोजन हुआ।