वानखेड़े स्टेडियम में फैंस के साथ मिलकर भारतीय खिलाड़ियों ने गाया 'वंदे मातरम', रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो

वानखेड़े स्टेडियम में
वानखेड़े स्टेडियम में 'वंदे मातरम' की गूंज (Photo Credit - @BCCI)

Indian Players Singing 'Vande Maataram' With Wankhede Crowd : भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न गुरुवार को दिन भर मनाया गया। पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद मुंबई में विक्ट्री परेड का आयोजन हुआ और वानखेड़े स्टेडियम में भी एक समारोह हुआ। वहीं वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों ने फैंस के साथ मिलकर 'वंदे मातरम' गाया। इस वीडियो को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

भारतीय टीम ने 13 साल के बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में बारबाडोस में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 7 रन से हराया। टीम इंडिया हर बार सेमीफाइनल या फाइनल में आकर हार जाती थी। इसी वजह से जब इस बार टीम ने फाइनल मुकाबला जीता तो फिर पूरा देश जश्न में डूब गया।

तूफान में फंसे होने की वजह से भारतीय टीम की वतन वापसी देरी से हुई लेकिन इसके बावजूद फैंस के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। 2007 टी20 वर्ल्ड कप की तरह ओपन बस में मुंबई के मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया का विक्ट्री परेड हुआ और इस दौरान हजारों की संख्या में फैंस मौजूद रहे।

वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ने फैंस के साथ गाया 'वंदे मातरम'

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ और इस दौरान स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरा रहा। 2011 वर्ल्ड कप की यादों को ताजा करने के लिए इस दौरान सभी भारतीय खिलाड़ियों ने मिलकर 'वंदे मातरम' गाया। स्टेडियम में मौजूद क्राउड ने भी उनका पूरा साथ दिया। आप भी देखिए ये जबरदस्त वीडियो।

2011 वर्ल्ड कप की यादें हुई ताजा

आपको बता दें कि 2011 का वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने इसी वानखेड़े स्टेडियम में जीता था और तब भी 'वंदे मातरम' से पूरा स्टेडियम गूंज उठा था। इस बार भी वही यादें ताजा हो गईं। विक्ट्री परेड का सबसे बड़ा पल तब देखने को मिला जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक साथ मिलकर ट्रॉफी को उठाया और दर्शकों के सामने जबरदस्त जश्न मनाया। कई जबरदस्त मोमेंट विक्ट्री परेड के दौरान देखने को मिले।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications