भारत ने टी20 में सबसे ज्यादा 200 प्लस के स्कोर का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, CSK और RCB को छोड़ा पीछे

सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन (Photo Credit - BCCI.TV)
सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन (Photo Credit - BCCI.TV)

Indian Team Big Record In T20 : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान टीम इंडिया ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से कई सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रनों का विशाल स्कोर बनाया। यह टी20 इंटरनेशनल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके अलावा भी एक और बड़ा रिकॉर्ड भारतीय टीम ने अपने नाम किया।

Ad

हैदराबाद टी20 मैच में हर एक भारतीय बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। भारतीय पारी में 22 छक्के और 25 चौके देखने को मिले। इस तरह टीम इंडिया की तरफ से कुल 47 बाउंड्री लगीं, जो अपने आप में अब एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले चेक रिपब्लिक ने टर्की के खिलाफ साल 2019 में 43 बाउंड्री लगाई थीं और रिकॉर्ड बनाया था, जो अब भारत ने तोड़ दिया है। भारतीय पारी में सबसे ज्यादा चौके-छक्के संजू सैमसन के बल्ले से आए। संजू ने बेहतरीन शतक जड़ा और अपनी 111 रन की पारी में 11 चौके-आठ छक्के लगाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी काफी तेज तर्रार पारी खेली।

भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा बार 200 प्लस रन बनाने का बनाया रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने 297 रन बनाए और टी20 में 37वीं बार 200 से ज्यादा रन बनाने का काम किया। इस तरह भारतीय टीम ने टी20 में सबसे ज्यादा बार 200 प्लस रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड की काउंटी साइड समरसेट के नाम था। समरसेट ने 36 बार टी20 में 200 प्लस रन बनाने का कारनामा किया था। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 35 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 33 बार टी20 में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।

अगर इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत के बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 23 बार 200 से ज्यादा रन इस फॉर्मेट में बनाए हैं। हालांकि भारतीय टीम के वो आस-पास भी नहीं हैं। इसके अलावा टी20 में रनों के लिहाज से भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications