Major Changes in Indian Test Team: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है। सीरीज के तीसरे मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि अश्विन संन्यास की घोषणा करने वाले हैं। लेकिन फैंस को एक और बड़ा झटका लगा सकते है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली अगली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की टेस्ट टीम में और कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
भविष्य में भारत की टेस्ट टीम में हो सकते हैं अहम बदलाव
भारतीय टेस्ट टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो लगातार खेलते आ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में शायद आने वाले समय में कोई और प्लेयर भी अगर इस फॉर्मेट को अलविदा कहता है, तो फैंस को इसके लिए तैयार रहना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली अगली टेस्ट सीरीज से पहले भारत की टेस्ट टीम में बड़े बदलाव होने की पूरी उम्मीद है। रविचंद्रन अश्विन के संन्यास की घोषणा करना उसकी शुरुआत माना जा रहा है।
अश्विन का करियर अच्छा चल रहा था और उन्हें टेस्ट टीम में निरंतर मौके भी मिल रहे थे और कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना था कि उन्हें आगे और खेलना चाहिए थे। हालांकि, अश्विन के दिमाग में कुछ और चल रहा था। अश्विन के बाद अब टेस्ट टीम में कौन सा खिलाड़ी उनकी जगह लेती है, ये भी देखने वाली बात होगी।
मालूम हो कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का समापन 3 से 7 जनवरी के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा। इस सीरीज में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है। अब सीरीज का अगला मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से शुरू होगा। इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी।
फिर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी होगी। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पांच टेस्ट मैच की सीरीज उसकी धरती पर खेलेगी, जिसका पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा।