Indian womens team throw viral video : भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया इस वक्त सीरीज में 4-0 से आगे है। अभी तक भारत ने बांग्लादेश को एक भी मैच नहीं जीतने दिया है। इसी बीच भारतीय महिला टीम का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। भारतीय महिला खिलाड़ी पिच के बीचों-बीच खड़ी बांग्लादेशी प्लेयर को रन आउट नहीं कर पाती हैं।
ये वीडियो सीरीज के किस मैच का है, इस बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन सोशल मीडिया पर ये काफी वायरल हो रहा है। जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो उस दौरान फील्डिंग में टीम इंडिया ने एक ही गेंद पर दो बार विकेट लेने का चांस गंवाया।
भारतीय खिलाड़ियों ने रन आउट का बेहतरीन मौका गंवाया
भारतीय खिलाड़ियों ने पहले कैच ड्रॉप किया और उसके बाद रन आउट का मौका भी गंवा दिया। एक थ्रो के चक्कर में तीन भारतीय खिलाड़ी मैदान में गिर पड़ीं लेकिन फिर भी वो रन आउट नहीं कर पाईं। उस वक्त बांग्लादेश की टीम बिना किसी नुकसान के 36 रन बनाकर खेल रही थी। नॉन स्ट्राइक पर बांग्लादेश की बल्लेबाज पिच के बीच में खड़ी थी, इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ी उसे रन आउट नहीं कर पाईं। आप भी देखिए ये वीडियो कि किस तरह भारतीय खिलाड़ियों ने रन आउट का बेहतरीन मौका गंवा दिया।
आपको बता दें कि सिलहट में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश महिला टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 56 रनों से हरा दिया और पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली। बारिश से बाधित मुकाबले में पहले खेलते हुए भारत की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 122/6 का स्कोर बनाया, जवाब में 125 के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम पूरे ओवर खेलकर 68/7 का ही स्कोर बना पाई। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (26 गेंदों में 39 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम को अब एक और मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेलना है और टीम यही चाहेगी कि इस मैच को भी जीतकर बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया जाए। टीम इंडिया की प्लेयर फॉर्म में दिखाई दे रही हैं लेकिन उन्हें अपने फील्डिंग में सुधार करने की जरुरत है।