भारतीय महिला क्रिकेट टीम का 2025 का शेड्यूल, वनडे वर्ल्ड कप जीतने का होगा मौका 

Australia v India - Women
Australia v India - Women's ODI Series: Game 3 - Source: Getty

Indian Women Cricket Team Schedule 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 2024 का अंत काफी अच्छा रहा। टीम ने अपनी घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज को पहले टी20 सीरीज में मात दी और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया। हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी 2025 में भी अपने इस प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेगी। नए साल की शुरुआत में भारतीय टीम सबसे पहले आयरलैंड का सामना करेगी।

आइए नजर डालते हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 2025 के अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल पर:

आयरलैंड का भारत दौरा: जनवरी 2025

आयरलैंड की महिला टीम जनवरी में भारत के दौरे पर आएगी। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा आयरलैंड से भारी रहेगा। इस सीरीज में भारतीय टीम के स्क्वाड में कुछ नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है। वनडे सीरीज का कार्यक्रम इस तरह है:

पहला वनडे: 10 जनवरी, राजकोट

दूसरा वनडे: 12 जनवरी, राजकोट

तीसरा वनडे: 15 जनवरी, राजकोट

भारत का इंग्लैंड दौरा: जून-जुलाई 2025

जून और जुलाई में भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। वहां हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरे का आगाज 28 जून को नॉटिंघम में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से होगा। टी20 सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है:

पहला टी20: 28 जून, नॉटिंघम

दूसरा टी20: 01 जुलाई, ब्रिस्टल

तीसरा टी20: 04 जुलाई, द ओवल

चौथा टी20: 09 जुलाई, मैनचेस्टर

पांचवां टी20: 12 जुलाई, बर्मिंघम

तीन मैचों की वनडे सीरीज का कार्यकम:

पहला वनडे: 16 जुलाई, साउथैम्प्टन

दूसरा वनडे: 19 जुलाई, लॉर्ड्स

तीसरा वनडे: 22 जुलाई, चेस्टर ली स्ट्रीट

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा: सितम्बर 2025

इस साल भारत महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए तैयारी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलते हुए करेगी। सितम्बर में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। हालांकि, इस सीरीज के कार्यकम को घोषणा अभी तक नहीं हुई है।

महिला वनडे वर्ल्ड कप: सितम्बर-अक्टूबर 2025

अक्टूबर महीने में भारत में महिला वनडे वर्ल्ड कप आयोजन होगा। घरेलू टीम होने के नाते भारत के पास इस बार इस टूर्नामेंट को जीतकर चैंपियन बनने का बेहतरीन मौका होगा। टूर्नामेंट के दौरान कुल 10 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी और 23 मुकाबले खेले जाएंगे।

बांग्लादेश का भारत दौरा: दिसंबर 2025

इस साल के अंत में बांग्लादेश की महिला टीम भारत के दौरे पर आएगी। दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। ये तीनों मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी होना बाकी है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications