Indian young player batted in Steven Smith's style: क्रिकेट गलियारों में आमतौर पर बल्लेबाजों का बैटिंग स्टाइल अलग-अलग रहता है, लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज भी देखने को मिले जिनका बैटिंग स्टाइल अपने आप में अनोखा माना जाता है। इस अजीबोगरीब बैटिंग स्टाइल में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर फवाद आलम से लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल जैसे बल्लेबाज शुमार रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम भी इसमें शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ का बल्लेबाजी स्टाइल काफी अनोखा है। उनके खड़े रहना के स्टांस से लेकर उनकी गेंद छोड़ने की शैली के साथ ही शॉट मारने का स्टाइल सबकुछ आम बल्लेबाजों जैसा नहीं है। इस बैटिंग स्टाइल से स्टीव स्मिथ को बड़ा फायदा भी हुआ है और वो आज जबरदस्त बल्लेबाजों में शुमार हैं।
भारत को मिला 'स्टीव स्मिथ'
भारतीय क्रिकेट गलियारों में विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा जैसे कई महान बल्लेबाजों की बल्लेबाजी स्टाइल को खूब कॉपी करते हुए देखा गया है, लेकिन क्या आपने भारत में स्टीव स्मिथ जैसी बैटिंग स्टाइल वाला बल्लेबाज देखा है। शायद आपका जवाब ना ही होगा। लेकिन अब भारत को भी ऐसा बल्लेबाज मिल गया है, जिसका बल्लेबाजी स्टाइल एकदम स्टीव स्मिथ जैसा है।
भारत के एक युवा खिलाड़ी का बैटिंग स्टाइल है स्मिथ जैसा
जी हां... सोशल मीडिया पर एक भारतीय युवा खिलाड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी बैटिंग स्टाइल देखकर आप खुद कहेंगे कि ये तो पूरी तरह से स्टीव स्मिथ जैसी बल्लेबाजी कर रहा है। ये वीडिया भारत में किस जगह का है ये तो पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन क्रिकेट खेलते हुए बच्चे भारतीय ही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवा लड़का बल्लेबाजी करता हुआ दिख रहा है। इसकी बल्लेबाजी स्टाइल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ की कॉपी नजर आ रही है। उसके खड़े रहने के स्टांस से लेकर गेंद को लेफ्ट करने का स्टाइल भी स्मिथ जैसा नजर आ रहा है। साथ ही शॉट खेलने का तरीका भी उनके जैसा ही है। इस लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है।