ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ पुणे में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 333 रनों से पराजित होने के बाद और उसके बाद सीरीज में शानदार वापसी करते हुए बैंगलोर टेस्ट में मेहमान कंगारू टीम को 75 रनों से पराजित करने के बाद टीम इंडिया के हौंसले काफी बुलंद नज़र आ रहे हैं। जहां गुरूवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली वाली भारतीय टीम जमकर पसीना बहा रही है, जिससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में भी वह शानदार प्रदर्शन कर सके। बैंगलोर टेस्ट में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ की है। यह भी पढ़िए: आईसीसी मैच रेफरी ने बैंगलोर की पिच को 'औसत से कम' करार दिया बकौल अनिल कुंबले, "मेरे हिसाब से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को शानदार जवाब दिया, टीम इंडिया के लिए यह क्रिकेट का बहुत लम्बा सत्र हो चुका है, 17 टेस्ट मैच खेलना बिलकुल भी आसान नहीं होता बल्कि यह बहुत की कठिन बात है, विशेषकर यह गेंदबाजों के नज़रिये से बिलकुल भी आसान नहीं है, लेकिन एक बल्लेबाज़ के लिए भी यह आसान बात नहीं है" "हमारी टीम में कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं, उनमें से एक हैं मोहम्मद शमी, जो जल्दी ही टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं, हालांकि हमारी टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल थे लेकिन हमने परिस्थितियों के अनुसार प्रदर्शन किया और बेहतर क्रिकेट खेला": अनिल कुंबले उसके बाद अपने समय के दिग्गज स्पिनरों में शुमार अनिल कुंबले ने कहा "जब आप लगातार अच्छा क्रिकेट खेलते हैं और बेहतर प्रदर्शन करते रहते हैं तो यह आपको बहुत मदद प्रदान करता है, मेरे हिसाब से खिलाड़ियों ने बेहतरीन क्रिकेट खेला और कप्तानों ने भी अपनी टीम का शानदार नेतृत्व किया, यह देखना काफी दिलचस्प बन जाता है" "यह हमारे लिए श्रेष्ट है कि हमने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और हमें इसका फायदा भी मिला, जैसा कि मैं पहले भी बता चुका हूँ, हमने वेस्टइंडीज के विरुद्ध से अच्छा क्रिकेट खेला और उस दौरान टीम इंडिया के लिए बहुत कुछ ख़ास था, हमने बहुत सारी टेस्ट सीरीज जीती हैं और यह हमारी टीम के लिए बेहद शानदार पल रहा है": अनिल कुंबले इसके बाद कुंबले ने कहा "विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक लगातार गज़ब प्रदर्शन का नमूना पेश किया है, इन दोनों के अलावा टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों ने भी कमाल का क्रिकेट खेला है" "मुझे बेहद ख़ुशी है कि बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने शानदार फैसला किया है, उन्होंने क्रिकेट को लगातार बढ़ाए रखने के लिए ऐसा किया है, मेरे हिसाब से हमें पुराने वक़्त को भुलाकर आगे के खेल पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए": अनिल कुंबले आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 16 मार्च से रांची में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर बनी हुई हैं।