Intertnational Masters League T20 Dream11 Tips: IML T20 के पहले सेमीफाइनल में आज भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) रायपुर में होगा। इंडिया मास्टर्स ने लीग स्टेज के 5 मैच में 4 जीत हासिल की लेकिन नेट रन रेट में श्रीलंका से पीछे रहने के कारण दूसरे स्थान पर रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम 5 मैच में 3 जीत और बेहतर नेट रन रेट की वजह से तीसरे स्थान पर रहे। 14 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका का सामना वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा।
लीग स्टेज में इंडिया मास्टर्स ने पहले मैच में श्रीलंका मास्टर्स को 4 रन से हराया था और उसके बाद दूसरे मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट और तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया। चौथे मैच में इंडिया मास्टर्स को ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन से हराकर बड़ा झटका दिया लेकिन आखिरी मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 7 रन से हराया और सेमीफाइनल में पहुंचे।
INM vs AUM के बीच IML T20 सेमीफाइनल के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
India Masters
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अम्बाती रायडू (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, युसूफ पठान, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, धवल कुलकर्णी, राहुल शर्मा, अभिमन्यु मिथुन
Australia Masters
शेन वॉटसन (कप्तान), पीटर नेविल (विकेटकीपर), बेन डंक, शॉन मार्श, नाथन रियरडन, डेनियल क्रिश्चन, बेन कटिंग, ब्राइस मैकगेन, ज़ेवियर डोहर्टी, बेन हिल्फेनहॉस, बेन लॉफलिन
मैच डिटेल
मैच - India Masters vs Australia Masters, IML T20 पहला सेमीफाइनल
तारीख - 13 मार्च 2025, 7.30 PM IST
स्थान - Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur
पिच रिपोर्ट
Raipur में एक बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है और ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। यहाँ की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहेगी और पहले खेलने वाली टीम को 180 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी ताकि बाद में खेलने वाली टीम पर दबाव बनाया जा सके।
INM vs AUM के बीच IML T20 सेमीफाइनल के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: अम्बाती रायडू, बेन डंक, शेन वॉटसन, शॉन मार्श, नाथन रियरडन, गुरकीरत सिंह मान, डेनियल क्रिश्चन, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, बेन लॉफलिन
कप्तान - शेन वॉटसन, उपकप्तान - युवराज सिंह
Dream11 Fantasy Suggestion #2: अम्बाती रायडू, बेन डंक, सचिन तेंदुलकर, शेन वॉटसन, नाथन रियरडन, गुरकीरत सिंह मान, डेनियल क्रिश्चन, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, ज़ेवियर डोहर्टी
कप्तान - डेनियल क्रिश्चन, उपकप्तान - पवन नेगी