अफ़ग़ानिस्तान ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप में आयरलैंड को एक पारी एवं 172 रनों से बुरी तरह हराया

ग्रेटर नोएडा में खेले गए इंटरकॉन्टिनेंटल कप के मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को एक पारी और 172 रनों के बड़े अंतर से बुरी तरह से हरा दिया है। जीत की बदौलत 'मेजबान' टीम को 20 अंक मिले और अब अफ़ग़ानिस्तान 81 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुँच गई है। आयरलैंड की टीम 80 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। अफ़ग़ानिस्तान ने ये मुकाबला तीन दिनों के अन्दर ही जीत लिया और कप्तान असग़र स्टैनिकज़ाई को उनके 145 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पहले दिन टॉस जीतकर अफ़ग़ानिस्तान ने कप्तान स्टैनिकज़ाई के शतक और मोहम्मद शहजाद के 85 रनों की बदौलत 357/6 का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया था। इनके अलावा नासिर जमाल ने भी 73 रनों की बढ़िया पारी खेली थी। दूसरे दिन अफसर ज़जाई के शानदार और नाबाद 103 रनों की बदौलत अफ़ग़ानिस्तान ने अपनी पारी 537/8 के स्कोर पर घोषित की। दूसरे ही दिन आयरलैंड की पहली पारी मुश्किल में थी और उनका स्कोर स्टंप्स के समय 170/7 था। एंडी बैलबर्नी ने 62 और एड जोयस ने 45 रनों की पारी खेली थी, लेकिन एक बार फिर राशिद खान ने 5 विकेट लेकर मेहमानों को करारा झटका दिया। तीसरे दिन जॉन एंडरसन के नाबाद 61 रनों की बदौलत आयरलैंड की पहली पारी 261 रनों पर समाप्त हुई, लेकिन ये स्कोर उन्हें फॉलोऑन से बचाने के लिए काफी नहीं था। पहली पारी में अफ़ग़ानिस्तान को 276 रनों की बड़ी बढ़त मिली। आयरलैंड की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजों ने साथ नहीं दिया और इस बार तो कोई भी बल्लेबाज 15 रन से ज्यादा नहीं बना सका और पूरी टीम सिर्फ 104 रनों पर ढेर हो गई। मोहम्मद नबी ने 6 और राशिद खान ने 3 विकेट लेकर टीम की जीत में एक बार फिर महत्वपूर्ण योगदान दिया। दवलत ज़दरण ने भी एक विकेट लिया। अफ़ग़ानिस्तान की टीम जून में वेस्टइंडीज में सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी, वहीं आयरलैंड को मई में इंग्लैंड के खिलाफ दो एकदिवसीय मैच खेलने के बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेना है। स्कोरकार्ड: अफ़ग़ानिस्तान: 537/6 (असग़र स्टैनिकज़ाई 145, अफसर ज़जाई 103*, मोहम्मद शहजाद 85, नासिर जमाल 73) आयरलैंड: 261 (एंडी बैलबर्नी 62, जॉन एंडरसन 61*, राशिद खाना 5/99) एवं 104 (मोहम्मद नबी 6/40, राशिद खान 3/44)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications