शाहिद अफरीदी की अंतरिम चयनकर्ता समिति ने पाकिस्‍तान टेस्‍ट टीम से तीन युवाओं को जोड़ा

शाहिद अफरीदी अंतरिम चयनकर्ता पैनल के प्रमुख हैं
शाहिद अफरीदी अंतरिम चयनकर्ता पैनल के प्रमुख हैं

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की अध्‍यक्षता वाली पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अंतरिम चयनकर्ता पैनल ने तीन उभरते हुए खिलाड़‍ियों को टेस्‍ट टीम से जोड़ा है। यह कदम भविष्‍य के मद्देनजर युवाओं को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट का अनुभव कराने के लिए उठाया गया है।

Ad

ऑलराउंडर अराफात मिनहास (मुल्‍तान), टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाज बासित अली (डेरा मुराद जमाली) और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद जीशान (फैसलाबाद) को पाकिस्‍तान टेस्‍ट स्‍क्‍वाड से जोड़ा गया है। मिनहास एक उभरते हुए प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं, जिन्‍होंने पाकिस्‍तान जूनियर लीग में ग्‍वादर शार्क्‍स के लिए 178 रन बनाए और 9 विकेट लिए थे।

इस बीच बाहावालपुर रॉयल्‍स के बासित अली टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा 379 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। वो नवंबर में बांग्‍लादेश के खिलाफ अंडर-19 सीरीज में भी खेल चुके हैं। बासित के टीम साथी जीशान टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा 14 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

अंतरिम चयनकर्ता समिति के प्रमुख शाहिद अफरीदी ने इस पहल की जानकारी दी और कहा कि पाकिस्‍तान भविष्‍य के लिए प्रतिभा का निर्माण करने की शुरूआत कर रहा है। पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि यह पहल से युवाओं को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के दबाव को समझने में मदद मिलेगी।

उन्‍होंने कहा, 'हम सिर्फ वर्तमान ही नहीं बल्कि भविष्‍य पर भी ध्‍यान दे रहे हैं। इस संबंध में हमने अपने उम्र-समूह क्रिकेट के टॉप तीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़‍ियों को स्‍क्‍वाड से जोड़ा है। इससे उन्‍हें राष्‍ट्रीय टीम में अपने स्‍टार्स के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा और वो सीखेंगे कि ज्‍यादा दबाव वाले मैचों के लिए कैसे योजना बनाई जाती है और कैसे तैयारी की जाती है।'

अफरीदी ने आगे कहा, 'भले ही तीनों खिलाड़‍ी चयन के लिए उपलब्‍ध नहीं होंगे, लेकिन इस पहल से उनकी प्रगति का पता चलेगा और उन्‍हें टॉप-ग्रेड क्रिकेट की मांग की समझ बेहतर होगी।'

पाकिस्‍तान जूनियर लीग का पहला संस्‍करण 2022 में खेला गया, जहां सभी 19 मुकाबलों की मेजबानी लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम ने की थी। बाहावालपुर रॉयल्‍स ने फाइनल में ग्‍वादर शार्क्‍स को 86 रन से हराकर खिताब जीता था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications