लगभग 40 साल बाद कश्मीर में क्रिकेट की वापसी, शिखर धवन-दिनेश कार्तिक समेत कई दिग्गज खेलते आएंगे नजर

vishal
dinesh karthik
दिनेश कार्तिक (बाएं) और शिखर धवन (दाएं) (X/@CricCrazyJohns, @abhaysingh_13)

Legends League Cricket 2024 In Kashmir: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा सीजन 20 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में होगा। इस लीग का फाइनल मुकाबला श्रीनगर में खेला जाएगा। श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम को लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल मुकाबले के लिए चुना गया है। यानी 40 साल के बाद कश्मीर में क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है। इस लीग का फाइनल मुकाबला 16 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Ad

साल 1986 में खेला गया था आखिरी इंटरनेशनल मैच

कश्मीर में आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 1986 में खेला गया था। उस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने थी। जिनके बीच मुकाबला श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में खेला गया था। उससे पहले साल 1983 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक वनडे मैच खेला गया था। तब से लेकर आज तक कश्मीर में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है।

Ad

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में दिखेंगे धवन और कार्तिक

इस बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट में टीम इंडिया के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन और दिनेश कार्तिक भी दिखने वाले हैं। जहां शिखर धवन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है तो वहीं दिनेश कार्तिक ने इस बार आईपीएल से संन्यास ले लिया था। इससे पहले लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आयोजन जोधपुर, सूरत और देहरादून जैसे शहरों में हो चुका है। लेकिन कश्मीर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए लंबे समय के बाद ये खुशखबरी सामने आई है। कश्मीर के लोग 40 साल के बाद स्टेडियम में बैठकर लाइव मैच देख सकेंगे। श्रीनगर के जिस स्टेडियम में इस लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, वहां 30 हजार से ज्यादा दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।

लीग में 6 टीमें लेंगी हिस्स

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इन 6 टीमों के बीच टूर्नामेंट के दौरान 25 मुकाबले खेले जाएंगे। अंत में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला श्रीनगर में खेला जाएगा। इस लीग के खिलाड़ियों पर बोली 29 अगस्त को लगने वाली है। पिछली बार इस लीग में सुरेश रैना, गौतम गंभीर और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों को भी खेलते हुए देखा गया था। ऑक्शन के लिए 200 खिलाड़ियों का पूल तैयार किया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications