International cricket could return to Darwin: ऑस्ट्रेलिया में लगातार मैच होते रहते हैं और बहुत अधिक मैदान नहीं होने के बावजूद भी कुछ मैदान इंटरनेशनल मैच होस्ट करने का मौका लगातार चूक जाते हैं। एक ऐसा ही मैदान ऑस्ट्रेलिया में है जिसे 17 साल से कोई इंटरनेशनल मैच होस्ट करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, अब ये लंबा इंतजार खत्म होने की उम्मीद जगी है। अगस्त में दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन टी-20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली है। इस सीरीज के पहले दो मैच डार्विन में खेले जा सकते हैं जिसने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2008 में होस्ट किया था। आइए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के पहले दो टी-20 इंटरनेशनल मैच डार्विन में कराए जाने पर विचार किया जा रहा है। इस महीने के अंत में सीरीज का कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है। फिलहाल कार्यक्रम पूरी तरह फिक्स नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद डार्विन को दो मैच मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ दो वनडे मैचों के बाद इंतजार कर रहे इस मैदान को बड़ा बूस्ट मिलने वाला है। अगर ऐसा होता है तो इस मैदान पर पहली बार कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया में अब तक 107 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन इस मैदान को एक भी मैच होस्ट करने का मौका नहीं मिला है। डार्विन के आखिरी इंटरनेशनल मैच होस्ट करने से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया में पुरुष और महिला दोनों को मिलाकर कुल 536 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। ये सभी मैच देश के 27 अलग-अलग मैदानों में हो चुके हैं। हालिया सालों में डार्विन ने विंटर विंडो में काफी अच्छा काम किया है।
अगस्त विंडो में आने वाले सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट को अधिक महत्व मिलने की पूरी उम्मीद है क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2026 के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसी उम्मीद है कि क्वींसलैंड के उत्तर में कम से कम एक टेस्ट मैच खेला जा सकता है। हालांकि, डार्विन को अन्य विकल्प के रूप में देखा जा सकता है।