नजम सेठी जब से पीसीबी के चेयरमैन बने हैं तब से मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की खबरें तेज हो गई हैं। खुद मोहम्मद आमिर और नजम सेठी इस बारे में बयान दे चुके हैं और वापसी के संकेत दिए हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी कहा है कि मोहम्मद आमिर को दोबारा पाकिस्तान टीम में मौका मिलना चाहिए।
तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने दिसंबर 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया था। उनके इस फैसले से सभी हैरान हो गए थे। आमिर ने ये भी कहा था कि जब तक रमीज राजा पीसीबी के चेयरमैन रहेंगे वो संन्यास से वापसी नहीं करेंगे। अब रमीज राजा को पीसीबी के चेयरमैन पद से हटा दिया गया है। इसके बाद आमिर को नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया। मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की इच्छा जताई है और उन्हें पीसीबी की तरफ से ग्रीन सिग्नल भी मिल गया है।
पीसीबी चीफ नजम सेठी ने कहा कि मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अगर वो अपने आपको सेलेक्शन के लिए दोबारा उपलब्ध कराना चाहते हैं तो फिर हमें कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।
मोहम्मद आमिर अगर डोमेस्टिक में अच्छा करें तो उनका सेलेक्शन होना चाहिए - इंजमाम उल हक
वहीं अब पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी आमिर के वापसी की बात कही है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा 'मोहम्मद आमिर काफी अच्छे प्लेयर हैं इसमें कोई शक ही नहीं है। अगर उनकी फिटनेस सही है और वो खेलना चाहते हैं और डोमेस्टिक में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर नेशनल टीम के लिए उनके नाम पर विचार जरूर करना चाहिए।'
आपको बता दें कि आमिर ने कहा था कि वो अभी पीसीएल में बेहतर करना चाहते हैं और नेशनल टीम के लिए भी खेल सकते हैं।