न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर भड़के पूर्व कप्तान, जमकर की आलोचना 

New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 4th T20
New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 4th T20

न्यूजीलैंड में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मुकाबले (NZ vs PAK) में पाकिस्तान का मेजबानों के खिलाफ बेहद ही खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला। टीम की लचर बल्लेबाजी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम-उल-हक़ (Inzamam-ul-Haq) ने जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि 100 या इसी तरह के स्ट्राइक रेट के साथ खेलने से पाकिस्तान को टी20 प्रारूप में कोई भी फायदा नहीं होगा।

मंगलवार (11 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी हार मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पूरे 20 ओवर खेलते हुए 130/7 का स्कोर बनाया। मोहम्मद रिज़वान और कप्तान बाबर आजम बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर काफी धीमे बल्लेबाजी की। टीम के लिए इफ्तिखार अहमद ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाये लेकिन इसके लिए उन्होंने 27 गेंदों का सहारा लिया। जवाब में न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलेन ने धाकड़ बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में छह छक्के और एक चौके की मदद से 62 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुँचाया। कीवी टीम ने 17वें ओवर में 131 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। डेवोन कॉनवे ने भी नाबाद 49 रनों की पारी खेली।

इंज़माम-उल-हक़ ने स्ट्राइक रेट को लेकर साधा निशाना

अपने यूट्यूब चैनल पर पूर्व पाकिस्तान कप्तान ने कहा कि अन्य बल्लेबाजों को बेहतर स्ट्राइकर रेट से बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान का समर्थन करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बल्लेबाजों ने बेहतर इरादा दिखाया होता तो टीम के पास एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचने का मौका था। इंज़माम ने कहा,

मैंने अपने पिछले वीडियो में भी कहा था कि हमें बाबर और रिजवान के साथ ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत है, जिनका स्ट्राइक रेट अधिक है। अगर आप 100 के स्ट्राइक रेट से खेलते हैं तो आप किसी भी टीम के खिलाफ जीत नहीं सकते। हमने 130 रन बनाए, लेकिन अगर हम तेजी से खेलते तो 90 के स्कोर पर ऑलआउट हो सकते थे। हालांकि हमें इरादा दिखाना चाहिए था क्योंकि 130 या 90 रन बनाने से हम मैच गंवा देते। फिर भी, अगर हमारे बल्लेबाज क्लिक करते तो 170 कार्ड पर होते और जीत सकते थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now